Daily horoscope : जानें आज आपकी राशि क्या कहती है ?

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 07:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : खान-पान लिमिट में करना सही रहेगा, क्योंकि ग्रह पेट की तरफ से परेशान रखने वाला है, वैसे आम हालात ठीक-ठाक रहेंगे।

वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी जो भी यत्न करें, पूरा जोर लगाकर करें, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे से कुछ नाराज से दिखेंगे।

मिथुन: टैंस, कमजोर तथा डावांडोल मन स्थिति के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने का जोखिम न ले सकेंगे।

कर्क : संतान का रुख भी डावांडोल सा रहेगा, इसलिए उस पर ज्यादा निर्भर न करना सही रहेगा, अर्थ दशा भी कमजोर रहेगी।

सिंह: ध्यान रखें कि प्रॉपर्टी के किसी काम के साथ  जुड़ती आपकी कोई कोशिश पटरी से न उतर जाए, सफर भी न करें।

कन्या : घटिया साथी नुकसान पहुंचाने के लिए काफी एक्टिव दिखेंगे कामकाजी साथी भी आपकी टांग खींच सकते हैं।

आज का राशिफल 8 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (8th July): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 8 जुलाई- मेरी मोहब्बत कबूल कर अपना जलवा दिखा

तुला: लेन-देन के काम एहतियात से करें, क्योंकि कमजोर सितारा कारोबारी मोर्चा पर आपको परेशान कर सकता है।  

वृश्चिक : कामकाजी कामों की दशा ठीक ठाक मगर बेकार  कामों की तरफ भटकते अपने मन पर भी जब्त रखना चाहिए।

धनु : लिखत-पढ़त या लेन-देन का कोई काम भी आंखें खोल कर करना ठीक रहेगा, नुकसान का भी डर।

मकर : मिट्टी, रेता,  बजरी, टिम्बर तथा कंस्ट्रक्शन मटेरियल का काम करने वालों को अपने कामो में भरपूर लाभ मिलेगा।

कुम्भ : किसी अफसर के सख्त तथा नाराजगी वाले रुख के कारण आपका कोई सरकारी काम उलझ-बिगड़ सकता है। 

मीन: आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में किसी बाधा, मुश्किल के जागने का डर, मनोबल में भी टूटन रह सकती है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News