Daily horoscope:  आज किस्मत देगी दस्तक, इन राशियों की चमक उठेगी तकदीर

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 06:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, फोटोग्राफी, टूरिज्म, कंसल्टेंसी का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

वृष: व्यापार तथा कामकाज  की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहज दिखाई देगा।

मिथुन: सितारा नुकसान देने तथा विपरीत हालात बनाने वाला, न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही अपनी कोई पेमैंट फंसाएं।

कर्क : सितारा व्यापार कारोबार के काम संवारने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, यत्न करने पर कोई कामकाजी मुश्किल भी हटेगी।

सिंह: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखें।

आज का राशिफल 20 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (20th July): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 20 जुलाई- दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए...

कन्या : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने,  धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में मन लगेगा।

तुला: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान के मामले में अटैन्टिव रहना सही रहेगा, मन भी डिस्टर्ब-सा रहेगा।

वृश्चिक : अर्थ  तथा  कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे की बात ध्यान से सुनेंगे।

धनु : किसी प्रबल शत्रु के टकरावी मूड के कारण आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं, इसलिए सचेत रहना ठीक रहेगा।

मकर :  संतान साथ देगी, सहयोग करेगी, उसके को-आप्रेटिव रुख के कारण आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी।

कुम्भ : कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

मीन: मित्रों के साथ मेल-जोल फ्रूटफुल रहेगा,  शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे, मगर फैमिली फ्रंट पर तनातनी रहने का डर।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News