द्वादशी श्राद्ध: आज इन राशियों के धन-धान्य में होगी वृद्धि

punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 08:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: सितारा जमीनी तथा अदालती कामों में कदमों को बढ़त की तरफ रखने वाला, बड़े लोगों के साफ्ट रुख पर भरोसा किया जा सकता है।

वृष: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ एवं व्यस्तता बनी रहेगी, विरोधी आपके समक्ष टिक न सकेंगे। कामकाजी कामों की दशा बेहतर।

लव राशिफल: दिल लगा लिया मैंने तुमसे प्यार करके...

मिथुन: सितारा आमदन वाला, कारोबारी कामों में कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला, तेज प्रभाव बना रहेगा, मगर संतान कुछ अपसैट रह सकती है।

भारत ने हिंसा पर ब्रिटेन, कनाडा को कड़ा संदेश भेजा

कर्क: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहज दिखाई देगा, वैसे हर फ्रंट पर आप विजयी प्रभावी रहेंगे।

आज का राशिफल 22 सितंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

सिंह: चूंकि सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला है, इसलिए किसी भी काम या प्रोग्राम को आप आगे न बढ़ा सकेंगे, धन हानि का भय।

तुला: सरकार दरबार में जाने पर कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग, अफसर मेहरबान तथा साफ्ट बने रहेंगे तथा वे आपकी बात ध्यान धीरज के साथ सुनेंगे।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

कन्या: ड्रिंक्स, कैमिकल्स पेंट्स तथा पैट्रोलियम उत्पादों का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, इज्जत- मान की प्राप्ति।

दिलेर मेहंदी व मीका सिंह ने मां ज्वालामुखी और डिंपल कपाड़िया ने नयना देवी में माथा टेका

वृश्चिक: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ेगी, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

Guruwar Ke Upay: आर्थिक लाभ, सफलता और रिश्तों में सुख देगा ये उपाय

धनु: पेट के मामले में लापरवाह न रहना चाहिए, मौसम का एक्सपोयजर भी तबीयत को कुछ अपसैट रख सकता है, नुक्सान का डर।

मकर: व्यापार तथा कामकाजी दशा अच्छी, जिस काम के लिए, मन बनाएंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर भी मधुरता, तालमेल रहेगा।

आज का पंचांग- 22 सितंबर, 2022

कुम्भ: विरोधियों को न तो कमजोर समझने तथा न ही उनके साथ टकराने की भूल करें क्योंकि आप दुश्मनों के समक्ष ठहर न सकेंगे। 

मीन: संतान आपकी बात को वजन देगी तथा आपकी बात को ध्यान के साथ सुनेगी, कथा वार्ता, भजन सत्संग सुनने में जी लगेगा।

ब्रिटेन में अब दुर्गा मंदिर के बाहर उग्र प्रदर्शन, बोतलें और पटाखे फैंककर लगाए अल्लाह हू अकबर के नारे

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News