पिठोरी अमावस्या: आज इन राशियों को हर तरफ से मिलेगा लाभ

punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 08:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: आम सितारा जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी रखेगा, बड़े लोगों में आपकी पैठ, लिहाजदारी बनी रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।

वृष: किसी उलझे रुके कामकाजी काम को निपटाने के लिए शाम तक आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, बाद में भी समय कामयाबी इज्जत मान वाला।

लव राशिफल 26 अगस्त- प्यार होता है दीवाना सनम...

मिथुन: सितारा शाम तक आमदन के वास्ते अच्छा, किसी कामकाजी प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए आपके यत्न अच्छा नतीजा देंगे, फिर बाद में व्यस्तता बनी रहेगी।

कर्क: कामकाजी दशा संतोषजनक, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, तबीयत में  जिंदादिली, रंगीनी रहेगी, मन में सफर की चाहत रहेगी।

आज का पंचांग- 26 अगस्त, 2022

सिंह: चूंकि सितारा शाम तक एहतियात परेशानी वाल, न तो किसी की जमानत दें और न ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।

तुला: शाम तक कोशिशों, इरादों, मनोरथों, संकल्पों में कामयाबी मिलेगी, अफसर मेहरबान रहेंगे तथा बाद में अर्थ दशा कंफर्टेबल बनेगी।

आज का राशिफल 26 अगस्त, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

कन्या: सितारा शाम तक व्यापार कारोबार में लाभ वाला, हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, मगर बाद में किसी पंगे के जागने का डर उभर सकता है।

वृश्चिक: कामकाजी कोशिशें सिरे चढ़ेंगी, तेज  प्रभाव, दबदबा बना रहेगा, शत्रु आप के समक्ष टिक न सकेंगे, नेक कामों में ध्यान।

Friday special: शुक्रवार करें ये काम, महालक्ष्मी रहेंगी मेहरबान

धनु: सितारा शाम तक पेट के लिए कमजोर, किसी के नीचे अपनी पेमैंट न फंसाएं, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे।

मकर: सितारा शाम तक कारोबारी दशा के लिए बेहतर, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में समय सेहत के लिए कमजोर बनेगा। 

खतरों के खिलाड़ी बनना है तो आजमाएं ये टोने-टोटके, हर भय से मिलेगी मुक्ति

कुम्भ: सितारा शाम तक कमजोर, दुश्मनों पर भरोसा करना सही नहीं होगा, मगर बाद में कारोबारी दशा बेहतर बनेगी।

मीन:  सितारा शाम तक बेहतर, उद्देश्य, मनोरथ, भागदौड़ व्यस्तता बनी रहेगी, मगर बाद में मुश्किलों तथा विपरीत हालात के साथ निपटना पड़ सकता है, एहतियात रखें।

PunjabKesari kundlitv


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News