दामोदर द्वादशी: आज इन राशियों पर बनी रहेगी शिव कृपा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 08:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें।

वृष: सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए नाप तोल कर तथा मर्यादा में काम करना सही रहेगा, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

आज का राशिफल 9 अगस्त, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की दशा सुखद, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सहयोग, सद्भाव बना रहेगा।

कर्क: न तो दुश्मनों को कमजोर समझें और न ही नुक्सान पहुंचा सकने की उनकी नैगेटिव फोर्स का कम मूल्यांकन करें, सफर भी टाल दें।

Damodar Dwadashi: आज करें ये आसान काम, मिलेगा धन और सम्मान

सिंह:  आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

कन्या: कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई हो सकती है, बड़े लोग भी साफ्ट, सुपोर्टिव, हमदर्दाना रुख रखेंगे।

Rakhi Gift for Sister: रक्षा बंधन पर बहन को दें ये उपहार, बढ़ेगा कारोबार

तुला: मित्र, कामकाजी साथी आपके साथ सहयोग करेंगे, तालमेल रखेंगे तथा उनके रुख पर भरोसा करना सही रहेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

वृश्चिक: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, पुस्तक प्रकाशन, कंसलटैंसी, टूरिज्म का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिल सकता है।

धनु: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

आज का पंचांग- 9 अगस्त, 2022

मकर: चूंकि आम सितारा कमजोर है, इसलिए न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें।

कुम्भ: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर कोई कारोबारी प्रॉब्लम हटेगी, आम तौर पर हालात बेहतर रहेंगे।

लव राशिफल 9 अगस्त- धड़कनें तेज हो जाने दो, प्यार में होश खो जाने दो

मीन: राजकीय काम हाथ में लेने पर जहां कामयाबी मिलेगी, वहां अफसरों के रुख में भी साफ्टनैस बढ़ेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News