तृतीय मंगला गौरी व्रत: आज इन राशियों को मिलेगी मंगल सौगातें

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 09:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: न तो विरोधियों को कमजोर समझें और न ही नुक्सान पहुंचा सकने की उनकी नैगेटिव फोर्स को कम आंकना चाहिए, मन भी टैंस तथा डरा-डरा सा रहेगा।

वृष: संतान आपके साथ सहयोग करने तथा तालमेल रखने के लिए हमेशा तैयार मिलेगी, मन में सैर सफर की चाहत रहेगी, शुभ कामों में ध्यान। 

आज का राशिफल 2 अगस्त, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

मिथुन: कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, बड़े लोगों में आपकी लिहाजदारी तथा इज्जत-मान बना रहेगा।

कर्क: मित्र, कामकाजी साथी सहयोगी हर दम मदद तथा सहयोग देने के लिए राजी नजर आएंगे, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना सही रहेगा।

लव राशिफल 2 अगस्त- तुम आ गए हो तो नूर आ गया है

सिंह: खेती, उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

तुला: उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों के साथ वास्ता रह सकता है, इसलिए कोई भी यत्न या प्रोग्राम अनमने मन के साथ न करें।

अब शारदा पीठ के लिए दूसरे कॉरिडोर की मांग ने जोर पकड़ा

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

Nag Panchami : इन मंदिरों में होता है कालसर्प दोष का निवारण

कन्या: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक: सितारा धन-लाभ वाला, यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हटेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।

Nag panchami: आज इस विधि से करें पूजा और पढ़ें कथा, 7 पीढ़ियों की रक्षा करेंगे नाग देवता

धनु: प्रापर्टी के तथा किसी सरकारी काम को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, मान-सम्मान प्राप्त होगा, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

मकर: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, कोई उलझा-बिगड़ा काम भी सिरे चढ़ेगा।

आज का पंचांग- 2 अगस्त, 2022

कुम्भ: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, खान-पान के मामले में भी अटैंटिव रहने की जरूरत होगी, मगर अर्थ दशा पहले जैसी बनी रहेगी।

मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ कामयाबी मिलेगी तथा बेहतरी होगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति साफ्ट रहेंगे।

Nag Panchami 2022: ये है नाग देवता से जुड़ी अजब-गजब जानकारी

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News