Daily horoscope: आज इन राशियों के धन में होगी वृद्धि
punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 08:43 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: आम सितारा मजबूत, व्यापार कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में विजय मिलेगी, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में भी ध्यान।
वृष: कोई महत्वपूर्ण काम हाथ में न लें क्योंकि सितारा उलझनों पेचीदगियों को जागृत रखने वाला है, किसी की जिम्मेदारी में भी न फंसना ठीक रहेगा।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
मिथुन: सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा- मुश्किल हटेगी।
कर्क: भरपूर जोर लगाने पर ही किसी सरकारी काम में कुछ पेशकदमी होगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु उछल-कूद तो करेंगे, मगर उनकी पेश न चल सकेगी।
आज का राशिफल 23 जून, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
सिंह: मन तथा सोच पर नैगेटिविटी प्रभावी रहेगी, इसलिए जो भी काम करें, पूरी तरह सोच-विचार कर करें, वैसे अर्थ दशा ठीक-ठाक रहेगी।
तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी कोई भी काम या यत्न अनमने मन के साथ न करें, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
लव राशिफल 23 जून- तुम से दिल लगाने की सजा है...
कन्या: सेहत के मामले में अटैंटिव रहने की जरूरत होगी, खान-पान भी मर्यादा में करें, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
वृश्चिक: शत्रुओं की शरारतों, हरकतों पर नजर रखनी जरूरी, क्योंकि उनके कारण परेशानियों-मुश्किलों के बढ़ने का डर रह सकता है।
धनु: इरादों में मजबूती, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर संतान किसी न किसी कारण नाराज रहेगी, अर्थ दशा ठीक।
मकर: अदालती काम के लिए आप जितनी मेहनत, भागदौड़ करेंगे, उसके अनुरूप रिटर्न न मिलेगी, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।
Shri jagannath rath yatra: भगवान जगन्नाथ जी का दर्शन करने से नहीं होता मनुष्य का पुनर्जन्म
कुम्भ: घटिया लोगों का साथ तथा निकटता परेशानी देने वाली होगी, इसलिए उनसे डिस्ट्रैंस बना कर रखें, कामकाजी व्यस्तता रहेगी।
मीन: कामकाजी कामों को ज्यादा ध्यान से निपटाएं, क्योंकि सितारा उन्हें लटकाने वाला है मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
Thursday special: आज इस फल को खाने से आप हो सकते हैं कंगाल