चैत्र पूर्णिमा व्रत: आज इन राशियों का सुख-समृद्धि से भरा रहेगा घर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 08:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: टीचिंग, कंसलटैंसी, ब्यूटीफिकेशन, पार्लर, फोटो-वीडियोग्राफी के कामकाज के साथ जुड़े लोगों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।

Surya grahan 2023: 20 अप्रैल को लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें 12 राशियों पर इसका प्रभाव व उपाय

वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, अपने खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहल दिखाई देगा, तबीयत में जिंदादिली-रंगीनी रहेगी।

आज का पंचांग- 5 अप्रैल, 2023

मिथुन: चंकि सितारा उलझनों-झमेलों वाला है इसलिए कोई भी काम अनमने तथा बुझे मन के साथ न करना चाहिए, मन भी टैंस-परेशान सा रहेगा।

Tarot Card Rashifal (5th april): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कर्क: सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने तथा कामकाजी कामों को संवारने वाला, मगर स्वास्थ्य की तरफ से परेशानी तथा चिंता रहने का डर।

लव राशिफल 5 अप्रैल- मेरे ख्वाबों में जो आए...

सिंह: राज दरबार में जाने या उसके साथ जुड़ा कोई काम हाथ में लेने पर कदम बढ़त की तरफ, अफसरों तथा बड़े लोगों के रुख में साफ्टनैस बनी रहेगी।

Guru Chandal Yog 2023: ‘गुरु-चंडाल’ योग का असर 30 अक्तूबर तक रहेगा!

कन्या:  यत्न करने पर प्लानिंग में कोई पेचीदगी हटेगी तथा उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान में परहेज रखना चाहिए, लेन-देन के कामों में सावधानी रखें, उधारी के चक्कर में भी न फंसें।

आज का राशिफल 5 अप्रैल, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, पति-पत्नी के रिश्तों में कुछ खटास घटेगी तथा तालमेल सद्भाव बढ़ेगा, मन भी खुश तथा जिंदादिल रहेगा।

Kedarnath Helicopter Services 2023: शुरू नहीं हो पाई केदारनाथ हैलीकाप्टर बुकिंग

धनु: किसी प्रबल शत्रु के साथ टकराव का खतरा बढ़ेगा इसलिए दुश्मनों के साथ निकटता न रखें, मन को ठेस लगने का भी डर।

कामाख्या मंदिर में नर बलि के मामले में 9 गिरफ्तार

मकर: संतान के सुपोर्टिव रुख के कारण हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा, कामकाजी मोर्चा पर बेहतरी, शुभ कामों में ध्यान।

Muni Shri Tarun Sagar: सच है, हिन्दुस्तानी प्रतिभा का दुनिया में कोई मुकाबला नहीं

कुम्भ: कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, मान-सम्मान बना रहेगा, आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे।

‘अमृत छको सिंह सजो’ मार्च को तख्त श्री केसगढ़ साहिब से धामी ने किया रवाना

मीन: यदि किसी बड़े व्यक्ति का सहयोग लेने के लिए आप उसे उपरोच करेंगे, तो वह आपकी बात ध्यान से सुनेगा।

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News