मासिक कार्तिगाई- आज इन राशियों की लाइफ होगी रोशन
punjabkesari.in Monday, Apr 04, 2022 - 08:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम को निपटाने के लिए सोच-विचार करेंगे, इसमें कामयाबी मिलेगी, सोच- विचार में पॉजिटिव फिलिंग बनी रहेगी।
वृष: सितारा धन हानि, टैंशन-परेशानी वाला, कोई भी काम जल्दबाजी में न निपटाएं क्योंकि आपका कदम रुकता-रुकता दिखाई देगा, खर्चों का भी जोर।
मिथुन: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा बाधाओं-मुश्किलों को राह से हटाने वाला, मगर सेहत के मामले में लापरवाह न रहना ठीक रहेगा।
कर्क: किसी अफसर के साफ्ट सुपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई सरकारी प्रॉब्ल्म सुलझ सकती है, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना ठीक रहेगा।
सिंह: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी-प्रभावी, विजयी रहेगा, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कन्या: पेट में गड़बड़ी रहने का डर इसलिए तबीयत को सूट न करने वाली वस्तुओं का खान-पान में इस्तेमाल कम करना ठीक रहेगा।
तुला: व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सद्भाव बना रहेगा, सफर भी लग सकता है।
वृश्चिक: किसी के साथ भी टकराव से बचना चाहिए, यदि किसी समय टकराव जैसी स्थिति बन ही जाए तो समझौते की राह अपनानी चाहिए।
धनु: किसी भी प्रॉब्लम को टैकल करने के लिए संतान का सहयोग फ्रूटफुल रह सकता है, मोरेल बूस्टिंग बनी रहेगी।
मकर: कोर्ट-कचहरी के काम को हाथ में लेने पर कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग आपको ध्यान से सुनेंगे, शत्रु भी कमजोर निस्तेज रहेंगे।
कुम्भ: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ बनी रहेगी, आप अपने उत्साही मन के साथ अपने किसी काम को निपटा सकेंगे।
मीन: मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, प्लाई, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, इज्जत बनी रहेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

HPSSC ने घोषित किया विभिन्न पदों की लिखित छंटनी परीक्षा का परिणाम, जानें पूरी डिटेल

ब्रिटेन की ख़ुशी पटेल ने जीता मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 का खिताब

चिदंबरम ने गर्भपात संबंधी अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के फैसले की आलोचना की

ताइवान से अमेरिकी विमान की उड़ान से भड़का चीन, कहा- क्षेत्र में शांति को खतरे में डाल रहा अमेरिका