दैनिक राशिफल- आज इन राशियों के समस्त पापों का होगा नाश

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 10:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी मगर शीत वस्तुओं का परहेज के साथ इस्तेमाल करें क्योंकि गले में खराबी जागने का डर रहेगा।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो 
खर्चों की अधिकता के कारण किसी समय अर्थतंगी महसूस होगी, इसलिए खर्चों को हाथ रोक कर करना सही रहेगा, सफर भी परेशानी वाला।

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
सितारा आमदन वाला, मिट्टी, रेता, बजरी, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में अच्छा लाभ मिलेगा, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
राजकीय कामों के लिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे, अफसरों के रुख पर भरोसा किया जा सकता है, मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ खींचातानी महसूस हो सकती है।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे 
यत्न करने पर आपकी योजनाबंदी कुछ आगे बढ़ेगी, जनरल हालात भी बेहतर रहेंगे, शत्रुओं की उछलकूद आपका कुछ बिगाड़ न सकेगी, सफर ठीक रहेगा।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
सितारा पेट के लिए ठीक नहीं, शीत तथा बाई वाली वस्तुओं का कम इस्तेमाल करें, मगर जनरल हालात ठीक-ठाक रहेंगे, समय भी संतोषजनक रहेगा।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
व्यापारिक तथा कामकाज की दशा अच्छी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट-सुपोर्टिव तथा कंसीडरेट रहेंगे, कामकाजी सफर भी ठीक-ठाक रहेगा।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
कमजोर सितारा तथा कमजोर मनोबल के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने का हौसला न रख सकेंगे, कोई नया यत्न भी हाथ में न लेना चाहिए।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
संतान का रुख सहयोगी, सुपोर्टिव रहेगा, स्कीमें-प्रोग्राम भी मैच्योर होंगे, जनरल तौर पर आप दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
जायदादी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा परिणाम देगी, बड़े लोग आपके प्रति नर्म-हमदर्दाना रुख रखेंगे मगर स्वभाव में क्रोध का असर।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ बनी रहेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, आप हर काम को आसानी के साथ उसकी मंजिल तक पहुंचा सकेंगे।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
सितारा धन-लाभ तथा कारोबारी टूरिंग के लिए अच्छा, यत्न करने पर किसी कामकाजी काम में कोई पेचीदगी हट सकती है। जनरल हालात भी बेहतर बने रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Related News