Ramlila: राम मंदिर व कैलाश पर्वत से सजेगी रामलीला
punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 09:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (अनामिका सिंह/नवोदय टाइम्स): दिल्ली की रामलीलाओं का अपना अलग ही इतिहास रहा है। यही वजह है कि बॉलीवुड के कलाकार सहित सक्रिय राजनीति में भाग लेने वाले नेता भी इसके आकर्षण से खुद को दूर नहीं रख पाते हैं। कोरोना काल के दो सालों में रामलीलाओं का मंचन उस प्रकार नहीं हो पाया जैसा हर साल होता था लेकिन इस साल रामलीला मंचन दर्शकों की इच्छा के अनुसार काफी भव्य होने जा रहा है। जहां श्रीराम मंदिर का सेट व कैलाश पर्वत सहित आधुनिक 3 डी मैपिंग इफेक्ट, लाइटिंग और साउंड द्वारा कई दृश्यों को बिल्कुल जीवंत कर दिया जाएगा।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
लवकुश रामलीला कमेटी की लीला काफी मशहूर है। अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि हर बार हम अपनी तकनीक को बढ़ाने का प्रयास करते रहे हैं ताकि दर्शक देखें ही नहीं बल्कि रामलीला मंचन के दौरान खुद उसका हिस्सा बन सकें। इस बार 11 दिनों तक प्रभु श्रीराम की लीला का मंचन होगा।
मंच पर होगा पानी, पशु-पक्षी की आवाज से गूंजेगा मंच
लवकुश रामलीला में 3डी मैपिंग इफेक्ट के जरिए उच्च गुणवत्ता के साउंड के द्वारा जंगल के दृश्यों को दिखाया जाएगा। जिसमें पक्षी-पशुओं की आवाज से मंच गूंज उठेगा और जंगल का आभास होगा। केवट जब श्रीराम को गंगा पार कराएंगे तो पूरा मंच पर गंगा जी की लहरें हिलोरें मारती हुई दिखाई देंगी जिसके बीच नाव चल रही होगी। यही नहीं दर्शकों के बैठने का इंतजाम उसी प्रकार किया जाएगा जैसे स्टेडियम में किया जाता है। इससे करीब 50 हजार दर्शक बैठ पाएंगे।