Ram Mandir in Bengal: शुभेंदु ने नंदीग्राम में रखी श्रीराम मंदिर की आधारशिला
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 09:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कोलकाता (एजैंसी): पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को रामनवमी के अवसर पर पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में श्रीराम मंदिर की आधारशिला रखी। यह वह स्थान है जहां 2007 में वाम मोर्चा शासन के दौरान तृणमूल कांग्रेस ने भूमि अधिग्रहण के खिलाफ लंबे समय तक आंदोलन किया था।
मंदिर की आधारशिला सोनाचुरा गांव में रखी गई, जहां छह जनवरी 2007 को स्थानीय प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे कम से कम सात लोगों की उपद्रवियों की गोलीबारी में मौत हो गई थी। भगवा कपड़ा पहने अधिकारी ने समर्थकों और श्रद्धालुओं की ओर से लगाए जा रहे ‘जय श्रीराम’ के नारों के बीच मंदिर की नींव रखी।
उन्होंने कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा,‘हम शांतिप्रिय लोग हैं, हम कभी भी ऐसा कुछ नहीं करेंगे जो कानून तोड़ने के बराबर हो।’ इससे पहले, वरिष्ठ भाजपा नेता रामनवमी रैली का नेतृत्व करते हुए सोनाचुरा स्थित शहीद मीनार से प्रस्तावित मंदिर स्थल पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस महीने के अंत में पूर्व मेदिनीपुर जिले के समुद्र तटीय शहर दीघा में जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन करेंगी।