Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में अब नहीं होगा कोई मुख्य पुजारी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 07:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अयोध्या (इंट.): अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के निधन के बाद ट्रस्ट ने बड़ा फैसला लिया है। जनरल सैक्रेटरी चंपत राय ने बताया कि अब राम मंदिर में कोई मुख्य पुजारी नहीं होगा। 

सत्येंद्र दास की उम्र और उनके सम्मान जितना कोई शख्स नहीं है। वह लंबे समय तक हनुमानगढ़ी के महंत रहे। बता दें कि 12 फरवरी को 80 साल की उम्र में सत्येंद्र दास का निधन हो गया। तब से लगातार मुख्य पुजारी की नियुक्ति को लेकर सवाल उठ रहे थे।

राम मंदिर के नए मुख्य पुजारी की नियुक्ति को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि आचार्य सत्येंद्र दास से 6 महीने पहले ही पूछ लिया गया था जिसके बाद यह फैसला लिया गया है कि कोई भी राम मंदिर का मुख्य पुजारी नहीं होगा। उनकी आयु का कोई नहीं है, उनके सम्मान जैसा कोई नहीं है और न ही कोई इतने लंबे समय तक हनुमानगढ़ी का महंत रहा है।  उन्हें सिर्फ 100 रुपए प्रति महीना मिलता था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News