Rahu Transit 2025: सिंह राशि वालों को मानसिक परेशानी देंगे राहु

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 10:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 Rahu Transit 2025: आज बात करेंगे राहु और केतु के गोचर की। शनि की पहली ढैया है साढ़ेसाती की उसको बैलेंस करने के लिए राहु के ये जो 3 साल का गोचर है यह डेफिनेटली आपको बहुत हेल्प करेगा। 2025 वैसे भी बहुत अच्छा नहीं रहने वाला लेकिन राहु का गोचर आपके लिए शुभ हो जाएगा। यह वक्री अवस्था में रहते हैं हमेशा इनका कोई फिजिकल एक्जिस्टेंस नहीं राहु आपको इमेजिनेशन ज्यादा देता है। यदि वो पॉजिटिव पोजीशन में है तो आपको पॉजिटिव इमेजिनेशन बहुत होगी। यदि वह नेगेटिव पोजीशन में है तो आपकी कुंडली में विचार नेगेटिव साइड की तरफ ज्यादा चलेंगे। राहु अभी फिलहाल मीन राशि में गोचर कर रहे हैं। 29 मई 2025 को राहु का गोचर होगा। 29 मई 2025 से लेकर 25 नवंबर 2026 तक ये गोचर है। ये लगभग डेढ़ साल का गोचर होता है और डेढ़ साल के गोचर में राहु पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में रहेंगे।  फिर धनिष्ठा नक्षत्र में आएंगे। यह मंगल का नक्षत्र है तो इन तीन नक्षत्रों में में गोचर करेंगे। इसके अलावा केतु का गोचर सिंह राशि में होगा। राहु और केतु की अपनी कोई भी राशि नहीं होती और यह जिस राशि में बैठते हैं उस राशि के फल करते हैं। 

राहु मीन राशि में बैठे हुए हैं तो मीन राशि के साथ-साथ धनु राशि का भी फल करेंगे क्योंकि वह दोनों गुरु की राशियां हैं। राहु गुरु के साथ ही बैठे हुए हैं तो राहु गुरु के भी फल कर जाएंगे।  ये जिस ग्रह के साथ बैठते हैं उसके अच्छे या बुरे फल भी कर जाते हैं। अष्टम में बैठेंगे तो अष्टम के फल कर जाएंगे। भाग्य स्थान में बैठे हैं तो भाग्य स्थान के फल कर जाएंगे। राहु और केतु का केतु भी जिस राशि के साथ बैठेंगे उसके फल कर जाएंगे। जिस प्लेनेट के साथ बैठते हैं उस प्लेनेट के फल करते जाएंगे और गोचर में भी यही स्थिति होती है इनका प्रभाव बहुत तीव्र होता है।  सिंह राशि के जातकों के लिए राहु और केतु का गोचर केंद्र में हो रहा है। ये दोनों पाप ग्रह हैं, चंद्रमा के ऊपर से केतु का गोचर यह चंद्रमा को ग्रहण लगाने वाले ग्रह हैं। केतु का गोचर आपके मन को परेशानी देता है, मानसिक परेशानी देता है। राहु का सप्तम का गोचर अच्छा नहीं होता। 

मंगल और केतु सप्तम को जब प्रभावित करते हैं या सप्तम में बैठ जाते हैं। ऐसी अवस्था में कपल होते हैं वो आपस में झगड़ा करना शुरू कर देते हैं। राहु, शनि और सूर्य जब यह सप्तम को प्रभावित करते हैं तो मामला डाइवोर्स की तरफ चला जाता है। राहु सप्तम में गोचर करेंगे तो आपको  लाइफ पार्टनर की हेल्थ को लेकर सतर्क रहना पड़ेगा। जितने भी सिंह राशि के जातक है और राहु यहां पर कन्फ्यूजन पैदा कर सकते हैं। राहु यहां पर आकर हेल्थ की प्रॉब्लम देंगे, राहु यहां पर आकर कंफ्यूजन क्रिएट करेंगे। सिंह राशि के जातकों को सबसे पहले तो अपना कंफ्यूजन दूर करना चाहिए। पार्टनर के साथ यहां पर राहु बैठेंगे तो 11थ हाउस को देखेंगे। 11थ हाउस आपकी तरक्की, आय का भाव होता है। यहां पर गुरु का गोचर है, यह गोचर शुभ है। आपके लिए निश्चित तौर पर गुरु अपना काम यहां पर करेंगे लेकिन गुरु चूंकि शनि के प्रभाव में आ जाएंगे। 

गुरु के केंद्र में शनि होने के कारण हो सकता है उनके प्रभावों में कुछ न कुछ कमी हो। राहु यहां पर आपकी आय को डिस्टर्ब कर सकते हैं। राहु यहां पर आपकी प्रगति को रोक सकते हैं, ये वृद्धि का भाव होता है। यहां पर आपको निश्चित तौर पर थोड़ा सा ध्यान रखना पड़ेगा। पेशेंस के साथ यदि आप काम करेंगे तो चीजें थोड़ी सी सही दिशा में जाती हुई नजर आएंगी। राहु यहां पर तीसरे भाव को देखेंगे तो भाइयों के साथ विवाद हो सकता है। 

सिंह राशि के जातकों के लिए राहु और केतु का प्रभाव जो है वो दोनों ही नेगेटिव रहने वाले हैं इसलिए आपको थोड़ा सा ध्यान रखना पड़ेगा। केतु जब राशि के ऊपर से गोचर करते हैं तो मन को व्यथित करते हैं तो मन को परेशान करते हैं, मानसिक परेशानी हो सकती है। केतु यहां पर नाइंथ हाउस को देखेंगे यदि आप धार्मिक विचारों वाले हैं अध्यात्म की तरफ ध्यान देते हैं तो हो सकता है कि आपका ध्यान थोड़ा सा भटके। आप अध्यात्म की तरफ फोकस न कर पाएं, संतान का जरूर ध्यान रखिए। यहां पर संतान पक्ष से आपको खराब खबर आ सकती है। प्रेगनेंसी का दौर है तो वहां पर भी आपको खास सावधानी रखनी पड़ेगी। हालांकि गुरु की दृष्टि रहेगी सीधी यहां पर पंचम के ऊपर लेकिन केतु की भी दृष्टि है तो यदि प्रेगनेंसी है तो वहां पर मामला कॉम्प्लिकेटेड हो सकता है। 

यदि आपकी कुंडली में राहु खराब है राहु की स्थिति अच्छी नहीं है तो राहु की रेमेडी के तौर के ऊपर आपको जो सफाई सेवक आपके घर में आते हैं जो कूड़ा राहु को सही करने के उपाय-

सफाई कर्मचारी को खाना खिलाएं। 

काल भैरव के दर्शन करें। 

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News