Jupiter Transit 2025: गुरु अतिचारी 14 मई से मीन राशि वालों को मिलेगा बड़ा मुनाफा

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 12:53 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Jupiter Transit 2025:  बृहस्पति ने राशि बदल ली है 15 मई को। इस बार जो गुरु की चाल है वह सामान्य चाल नहीं है। गुरु सामान्य तौर पर डेली जो मूवमेंट करते हैं किसी भी राशि में वह 5 आर्क मिनट पर डे की स्पीड होती है लेकिन इस बार जो गुरु की स्पीड है वो लगभग 11 आर्क मिनट पर डे की स्पीड है। जब गुरु की स्पीड सामान्य से ज्यादा हो जाती है, तो गुरु का राशि परिवर्तन जल्दी भी हो जाता है। लगभग 158 दिन में सवा महीने के आसपास हो सकता है। गुरु का गोचर 15 मई को हो गया है और 18 अक्टूबर को निकल जाएंगे और कर्क राशि में चले जाएंगे। 18 अक्टूबर को कर्क राशि में जाकर दोबारा वापस आएंगे क्योंकि यह वक्री हो जाएंगे। वक्री होकर फिर दोबारा वापस आएंगे मिथुन राशि में और फिर मई तक यहीं रहेंगे।  ये एक साल का समय है लेकिन इस बार गुरु अतिचारी हो जाएंगे। अतिचारी मतलब शीघ्र गति है, शीघ्र गति हो जाएंगे और शीघ्र गति होकर आगे जाएंगे। आगे जाकर फिर दोबारा रेट्रोगेट होंगे। रेट्रोगेट होकर पीछे आएंगे और फिर मिथुन में आ जाएंगे। मिथुन में यहां पर रहेंगे अगले साल मई तक।

मीन राशि के जातकों के लिए गुरु का यह गोचर होगा फोर्थ हाउस में। फोर्थ हाउस का गुरु का गोचर अच्छा नहीं होता क्योंकि काल पुरुष की कुंडली में चौथा हाउस सुख स्थान होता है और काल पुरुष की कुंडली में 12वें का स्वामी जब आपका आकर फोर्थ में बैठ गया तो आपके सुख को भंग कर सकता है। यदि आप प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो वहां पर हो सकता है कि आपकी चीजें थोड़ी सी गड़बड़ हो जाए।  तो यदि आप प्रॉपर्टी खरीदें या कहीं पर कोई एसेट क्रिएशन की बात चल रही चले तो वहां पर चीज़ें संभलकर करिए। यह चीज़ें थोड़ी सी डिस्टर्ब करने वाली हो सकती हैं आपके लिए और यहां पर आपको हो सकता है कि कहीं न कहीं नुकसान हो जाए। दूसरा गुरु जब यहां पर बैठेंगे तो अष्टम को दृष्टि देंगे। जिनका काम रिसर्च से जुड़ा हुआ है उनको उनको उसका फायदा हो सकता है। जो डिटेक्टिव का काम करते हैं उनको फायदा हो सकता है क्योंकि यह सीक्रेसी का भाव है। आपकी सीक्रेसी मेंटेन रहेगी। यहां पर आपके लिए बहुत सारी चीज़ें ठीक रहेंगी और गुरु सीधी दृष्टि देंगे। कारोबार के मामले में कोई दिक्कत नहीं आने वाली, कारोबार आपका अच्छा चलेगा। गुरु की दृष्टि इस भाव के ऊपर है,  यदि आप नौकरी करते हैं तो आपके काम को रिकॉग्नाइजेशन मिलेगी। वह सारी चीजें ठीक चलती रहेंगी। यदि आप विदेश जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस गोचर के बाद ही कोई प्लानिंग करें। जो लोग इंपोर्ट का काम करते हैं, एक्सपोर्ट का काम करते हैं, जिनकी इनकम फॉरेन से आता है, उनके लिए यह समय अच्छा हो जाएगा क्योंकि 12वां भाव गुरु के द्वारा एक्टिव हो जाएगा। मीन राशि के लिए फोर्थ हाउस से संबंधित फल थोड़े से डिस्टर्ब हो सकते हैं क्योंकि राशि का स्वामी गुरु खुद है। दसवें हाउस का स्वामी गुरु खुद है। हो सकता है कि थोड़ा सा आपका थॉट प्रोसेस नेगेटिव हो जाए बीच में। पॉजिटिव रहने की कोशिश करें, मेडिटेशन करते रहें। यह चीजें आप थोड़ा सा फेस कर सकते हैं गुरु के इस गोचर के दौरान। 

यदि आपकी कुंडली में गुरु की पोजीशन खराब है तो इस दौरान आपको गुरु के उपाय करने चाहिए- 

गुरु ज्ञान के कारक हैं। किसी बच्चे की हेल्प कर दीजिए किसी भी तरह की स्टडी में। 

गुरु को मजबूत करने के लिए पीली वस्तुओं का दान करें। 

गुरु का सबसे बेहतर उपाय है फल का पेड़ लगाना। 

पेड़ होता बुध से आता है और गुरु फलदार पेड़ों के कारक है। यदि आप एक पौधा लगाते हैं। खासतौर पर जो धनु राशि के हैं या जो मीन राशि के हैं एक पौधा लगाते हैं और वह फलदार पौधा है। तो वह फलदार पौधा आपको फल तो देगा ही देगा, गुरु आपको अलग से फल देंगे। 

आप मंदिर में कोई पीली चीज का दान कर सकते हैं। आप पीली दाल या पीले प्रसाद का भी दान कर सकते हैं। यदि आपको लगता है कि थोड़ा सा ज्यादा डिस्टर्ब कर रहे हैं ज्यादातर पीले रंग के कपड़े पहनें। 

गुरु को सही करने के लिए पुखराज पहनें लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि गुरु आठवें बारहवें भाव में न हो। 

यदि गुरु केंद्र में है, त्रिकोण में है, 11वें भाव में है, तो पुखराज पहन सकते हैं।

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News