मूलांक 6 वालों को साल 2022 में होगी छप्पर फाड़ कमाई
punjabkesari.in Sunday, Dec 26, 2021 - 10:30 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Radix 1 Prediction: जब भी नया साल आता है तो हम में से हर व्यक्ति के मन में यह जानने की इच्छा रहती है कि उनके लिए नया साल कैसा रहेगा ? यानि नए साल की बंद मुट्ठी में उनके लिए क्या होगा ? नए साल में वे क्या खोएंगे और क्या पाएंगे? उनके जीवन में क्या सुखद रहेगा ? कहां दिक्कत रहेगी ? उनकी इकोनॉमिक कंडीशन यानी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी ? पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा ? प्रेम जीवन कैसा रहेगा ? कैरियर में कौन सा मुकाम हासिल होगा ? बिजनेस कैसा चलेगा ? नौकरी लगेगी या नहीं। प्रमोशन होगी या नहीं ? परिवार में खुशियों के पल कब-कब आएंगे। घर में शहनाई कब बजेगी ? यानी तरह-तरह के सवाल जेहन में उमड़ने-घुमड़ने लगते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में कई तरह से राशिफल तैयार किया जाता है। एक तो 12 राशियों के हिसाब से ग्रह गोचर की स्थिति को देखते हुए वार्षिक भविष्यफल ज्योतिषी तैयार करते हैं और एक तरीका अंक ज्योतिष का होता है जो व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से तैयार किया जाता है। कई लोग टैरो कार्ड के जरिए भी वार्षिक, मासिक और साप्ताहिक भविष्यफल बताते हैं।
अंक ज्योतिष क्या है और अंक हमारी जिंदगी को किस तरह प्रभावित करते हैं ? अंक ज्योतिष भी एक प्राचीन विज्ञान है जो हमारे जीवन में हमारे भाग्य, अवसर और चुनौतियों को बताते हैं। अंक ज्योतिष में अंकों का ही महत्व है क्योंकि हमारे जीवन के सभी पहलु अंकों से जुड़े हुए हैं। जिस तरह जन्म कुंडली में ग्रहो का प्रभाव कार्य करता है, उसी प्रकार अंक ज्योतिष में अंको की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है।
अंक ज्योतिष में किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख से प्राप्त होने वाले मूलांक के जरिये आप उसकी खूबियां, कमियां, आदतें व स्वभाव विस्तार से जान सकते हैं। इसमें एक से लेकर नौ अंकों का विशेष महत्व होता है। इन नौ अंकों का संबंध नौ ग्रहों से होता है।
प्रत्येक नंबर किसी न किसी ग्रह से जुडा हुआ है जैसे अंक 1 सूर्य का, अंक 2 चन्द्र का, अंक 3 बृहस्पति का, अंक 4 राहु का, अंक 5 बुध का, अंक 6 शुक्र का, अंक 7 केतु का, अंक 8 शनि का और अंक 9 मंगल का प्रतिनिधित्व करता है। यानी अंक ज्योतिष में 1 से 9 तक के अंको को शामिल किया गया है, इसमें शून्य (0) को सम्मिलित नहीं किया गया है।
अंक ज्योतिष यानि (Numerology) के अनुसार, हमारे जीवन को मुख्यतः तीन तरह के अंक प्रभावित करते हैं - जिनमें पहला है- मूलांक, दूसरा है-भाग्यांक और तीसरा है - नामांक। किसी भी व्यक्ति का मूलांक उनकी जन्म तिथि को जोड़कर आता है, जैसे कोई व्यक्ति 20 दिसम्बर को पैदा हुआ है तो उनका मूलांक हुआ 2 । अगर किसी व्यक्ति की पूरी जन्म तिथि है 2 नबंवर 1965 तो इन सब अंकों का कुल जोड़ 25 बना और 25 का जोड़ 7 बना। इस तरह उनका भाग्यांक 7 हुआ ।
2022 वर्ष का कुल जोड़ 6 अंक बनता है और इस अंक के स्वामी शुक्र हैं, जिन्हें ज्योतिष में प्रेम, उल्लास, सौंदर्य और भौतिक सुखों का कारक ग्रह माना जाता है । इस कारण यह साल भौतिक सुखों और इच्छाओं की पूर्ति करने के लिए प्रेरित करेगा।
अंक ज्योतिष के मुताबिक मूलांक तथा भाग्यांक स्थिर होते हैं। इनमें परिवर्तन सम्भव नहीं क्योंकि किसी भी तरीके से व्यक्ति की जन्म तारीख बदली नहीं जा सकती। नामांक बदले जा सकते हैं। अंक ज्योतिष में प्रत्येक अक्षर का एक भी अंक होता है जैसे A =1, B = 2 इत्यादि।
अंक ज्योतिष के अनुसार जन्म तारीख के कुल योग को मूलांक कहते हैं और अंक ज्योतिष की सहायता से हम अपने भाग्यशाली रंग, दिन और रत्न भी जान सकते हैं। अंक ज्योतिष में एक प्रसिद्ध नाम है काउंट लुईस का है, जिसे ज़्यादातर लोग कीरो (Kero) के नाम से भी जानते हैं। कीरो की अनेक भविष्यवाणियां सत्य हुई हैं और इनके द्वारा लिखी हुई किताबें आज भी काफी बिकती हैं।
आइए जानें, जिन लोगों का मूलांक जन्मतिथि का जोड़ 06 बनता है, उनके लिए वर्ष 2022 अपनी बंद मुट्ठी में क्या लेकर आ रहा है। जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15, व 24 तारीख को होता है, उनका मूलांक- 6 बनता है और मूलांक 06 के स्वामी शुक्र ग्रह हैं, जिन्हें ज्योतिष में प्रेम, उल्लास, सौंदर्य और भौतिक सुखों का कारक ग्रह माना जाता है । इस कारण यह साल भौतिक सुखों और इच्छाओं की पूर्ति करने के लिए प्रेरित करेगा।
मूलांक 06 के जातकों की कला, संस्कृति आदि में खूब रुचि होती है। ऐसे जातक अपने इरादे के पक्के होते हैं। एक बार जो तय कर लेते हैं, उसे करके ही मानते हैं। छह अंक के जातक समय के भी पाबंद होते हैं। यात्राएं, मेल-मिलाप बढ़ाना, अच्छा खाना-पीना और अच्छा पहनना इनका शौक होता है। चूंकि छह अंक के जातक सौंदर्य प्रेमी भी होते हैं इसलिए अक्सर ये विपरीत लिंग के प्रति आकर्षित हो जाते हैं। छह का अंक वैवाहिक जीवन, प्रेम एवं प्रेम-विवाह, आपसी संबंध, सहयोग, सहानुभूति, संगीत, कला, अभिनय एवं नृत्य का परिचायक है।
यह साल सबसे ज्यादा फायदा मूलांक 6 के जातकों को पहुंचाएगा क्योंकि इस साल के अंकों का योग भी 6 है। शुक्र ग्रह इस राशि के जातकों को सफलता की ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। इसके अलावा भौतिक सुख-सुविधाओं का भरपूर आनंद मिलेगी। छप्पर फाड़ कमाई होगी। यानि यह साल भरपूर समृद्धि प्रदान करने वाला होगा। नए वाहन का योग बनेगा। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। कार्यस्थल पर स्थिति मजबूत होगी और प्रोन्नति का योग बनेगा। प्रेम संबंध में पूर्णत: सफल होंगे। जो जातक लंबे समय से लव रिलेशन में हैं वो शादी करने का निर्णय ले सकते हैं। जिसमें परिवार वालों का पूरा सहयोग प्राप्त होने की उम्मीद रहेगी। विवाहित लोगों के लिए भी साल अच्छा है। आपको हर काम में जीवनसाथी का साथ मिलेगा। आपका लव रिलेशन और भी अधिक मजबूत होगा। परिवार में नए सदस्य का आगमन होगा। घर में कोई शुभ आयोजन होगा।करियर में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त होगी। संतान के विवाह से संबंधित प्रयास सफल होंगे। करियर में आप अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। निवेश से भी लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है। अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो आपको मनचाही जगह नौकरी प्राप्त हो सकती है।
अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। बॉस के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। करियर में अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इस साल लाभ प्राप्त करने के आपको कई अवसर प्राप्त होंगे। लव लाइफ के लिए भी नया साल अनुकूल साबित होगा। प्रेम विवाह के शुभ योग बन रहे हैं। आप अपने प्रियतम की खूब मदद करेंगे तथा आवश्यक होने पर उनकी पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने में भी आपका योगदान रहेगा। इससे एक दूसरे पर विश्वास बढ़ेगा।
आमदनी में लगातार बढ़ोतरी होती रहेगी। बैंक बैलेंस बना रहेगा। संपत्ति मामले में भी लाभ प्राप्ति के आसार हैं। ऑफिस के काम से काफी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। जिनसें धन लाभ होने के आसार रहेंगे। कार्यस्थल पर आपके काम की जमकर तारीफ़ होगी। विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है। बिजनेस वाले जातकों के लिए भी नया साल शुभ साबित होगा। मुनाफे वाली डील फाइनल हो सकती है।
वर्ष के अंतिम महीनों में आपके पास काफी कुछ होगा और आप अचल संपत्ति भी खरीद पाएंगे।
स्वास्थ्य को लेकर ये साल तनाव भरा रहेगा। एसिडिटी जैसी समस्याएं बार-बार परेशान करेगी। खान-पान का विशेष ध्यान रखना होगा। अचानक से कोई रोग पकड़ सकता है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी। छोटी-मोटी चोट लगने के आसार रहेंगे। इस साल इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न लें। नहीं तो हानि हो सकती है। किसी पर आंख बंद करके भरोसा करने से नुकसान हो सकता है।
यदि विद्यार्थियों की बात करें तो इस वर्ष आपको पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिलेगा लेकिन उसके साथ-साथ पढ़ाई पर भी फोकस रखना बेहद जरूरी होगा।
गुरमीत बेदी
gurmitbedi@gmail.com