आज का राशिफल 9 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 03:47 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। युवाओं को अपने लक्ष्यों को पाने के लिए अपनी मेहनत और प्रयासों में कमी नहीं आने देनी चाहिए, आज किये गए प्रयासों से जल्दी ही आपको सफलता मिलेगी। आज कुछ समय अपने रुचिपूर्ण कामों में भी व्यतीत करेंगे।
उपाय- लाल रंग का कलावा धारण करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। महिलाएं घर के रखरखाव संबंधी कामों में समय व्यतीत करेगी। अपनी व्यवसायिक योजनाओं को किसी के साथ साझा न करें अन्यथा कोई दूसरा आपकी योजनाओं से लाभ उठा लेगा। घर का वातावरण आपके अनुकूल रहेगा।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आप अपने सभी कामों को खुद पूरा करने में सक्षम है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय खुद ही कामों को निपटाने की कोशिश करें। सरकारी काम कर रहे व्यक्तियों को संभलकर काम करने की आवश्यकता है।
उपाय- हल्दी का तिलक लगायें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आपके निजी मामलों में बाहरी व्यक्ति का दखल देना आपको पसंद नहीं आएगा। कुछ दिनों से व्यापार में चल रही परेशानी में परिजनों का सहयोग आपके मनोबल को मजबूत रखने में मदद करेगा। विदेश में रहने वाले मित्र से फ़ोन पर बातचीत करेंगे।
उपाय- मं
दिर में मूली दान करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। पिछले कुछ समय से चल रही पारिवारिक परेशानियों से आज आपको राहत मिलेगी। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा जो आपको व्यवसाय में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करवाने में आपकी मदद कर सकता है।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत देखकर आपके अधिकारी आपको कोई महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दे सकते हैं। घर में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा में मन वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाबजल डालें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज आपको व्यापार में कुछ नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, जिन्हें आप सुनियोजित ढंग से पूरा करने की कोशिश करेंगे। विदेश में शिक्षा लेने को इच्छुक युवाओं को आज विदेश जाने का अवसर मिल सकता है।
उपाय- किसी की बुराई न करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कोर्ट कचहरी से संबंधित बहुत दिनों से रुके मामलों में आज आपको सफलता मिलने की उम्मीद है। सामाजिक कामों में आपकी रूचि बढ़ेगी जिसके चलते आज आपको कोई खास उपलब्धि मिलने की सम्भावना है।
उपाय- कौवों को रोटी दें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज आप अपनी दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव करने की कोशिश करेंगे। अनुभवी व्यक्तियों के संपर्क में आने से आपके व्यक्तित्व और विचार शैली में भी नयापन आएगा। युवा अपने करियर को लेकर गंभीर दिखाई देंगे।
उपाय- सात्विक भोजन करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News