आज का राशिफल 10 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 03:56 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। कारोबार में आपको आपकी मेहनत के उचित लाभ मिलेंगे। परिवार के साथ किसी मनोरंजक स्थान में घूमने का प्रोग्राम बन सकता है। पिता के ख़राब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होगा।
उपाय- बेसन के हलवे का सेवन करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आपका सरल स्वभाव देख कर आपके आसपास के व्यक्ति आपसे बात करना पसंद करेंगे। जरुरत से अधिक किसी पर भरोसा करने से आपको नुकसान उठाना पड़ेगा। भावुक होकर किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने से बचें।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। साझेदार की सलाह लेकर काम करने से व्यापार में लाभ के अवसर मिलेंगे। आज पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें। आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परन्तु घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं।
उपाय- चने की दाल जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। संतान के करियर संबंधी किसी समस्या का हल निकालने में उसकी मदद करेंगे। जिससे उसके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। अपनी व्यावसायिक गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए आपके द्वारा किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी।
उपाय- धर्म स्थान में सेवा करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज किसी की बातों में आकर किसी नयी जगह पर निवेश न करें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ेगा। यात्रा को आज के लिए स्थगित रखने की कोशिश करें, क्योंकि यात्रा की वजह से आपके कई महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं।
उपाय- तुलसी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। बदलते समय के साथ-साथ घर के बड़ों को भी अपने स्वभाव में बदलाव लाने की कोशिश करनी चाहिए अन्यथा युवा वर्ग के साथ वैचारिक मतभेद होने की सम्भावना है। खर्चीला स्वभाव आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
उपाय- गाय को गुड़ खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण शारीरिक और मानसिक ऊर्जा में कमी महसूस करेंगे, जिसका असर आपके पारिवारिक जीवन पर भी पड़ेगा। भागदौड़ भरे जीवन से शांति पाने के लिए कुछ समय मेडिटेशन करेंगे।
उपाय- कुत्ते को रोटी खिलाये।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी का काम कर रहे व्यक्तियों को आज प्रॉपर्टी के खरीद-बेच करते समय दस्तावेज़ों को अच्छे से पढ़ने की जरुरत है। विद्यार्थियों का ध्यान अपनी पढ़ाई की तरफ केंद्रित रहेगा। विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा।
उपाय- शनि चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कारोबार में आपको प्रोडक्शन के साथ- साथ विपणन पर भी ध्यान देने की जरूरत है। आज एक से अधिक आय के स्रोत मिलेंगे। व्यवसाय में अपनी कार्यशैली में कुछ बदलाव करेंगे, जिसके आपको बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद है।
उपाय- मसूर की दाल दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in