आज का राशिफल 11 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 06:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। विद्यार्थियों के मन में बहुत से नए विषयों को जानने की इच्छा जागेगी। परिजनों के साथ रिश्तों को लेकर आज संयम रखने की जरूरत है। आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी। प्रॉपर्टी खरीदने के लिए प्रयासरत है तो आज आपकी इच्छा पूरी हो सकती है।
उपाय- बंदरों को केले खिलाएं।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। भाग्य आज हर क्षेत्र में आपका साथ देगा। कार्यक्षेत्र में आज आपकी योग्यता खुल कर अधिकारियों के सामने आएगी। शाम को आज अपने रूचि पूर्ण कार्यों में समय व्यतीत करेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन उत्तम रहेगा।
उपाय- माता के चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद लें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज सभी रुके पारिवारिक काम सुगमता से पूरा करने में सफलता मिलेगी। विपरीत समय में मित्रों अथवा परिजनों की मदद करेंगे। सामाजिक सम्पर्कों में आज वृद्धि होगी, जो आपके व्यापार के लिए बहुत लाभदायक साबित होगी।
उपाय- बेसन के लड्डू बांटें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यापारिक निर्णय लेने में जल्दबाज़ी या अति उत्साह दिखाने से आपके बनते काम में रूकावट आ सकती है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि धैर्य और समझदारी से अपने सभी कामों को गति प्रदान करें। युवा सोशल मीडिया में अधिक समय व्यतीत करेंगे।
उपाय- ख़राब विद्युत का सामान घर में न रखें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। प्राइवेट नौकरी कर रहे व्यक्तियों की पदोन्नति के बारे में अधिकारी विचार करेंगे। आप डिजिटल मीडिया से जुड़े किसी नए काम को शुरू करने की कोशिश करेंगे। घर के बड़ों की सलाह आपके विचारों को वास्तविक रूप देने में मदद करेगी।
उपाय- दुर्गा मंदिर में हरे रंग की चूड़ियां अर्पित करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज युवाओं को अपनी जाने-अनजाने हुई गलतियों और लापरवाही से सीख लेकर अपने आज के दिन की नयी शुरुआत करने की आवश्यकता है। मानसिक रूप से आज का दिन आपके लिए मजबूत रहेगा। पति-पत्नी के बीच तालमेल की कमी रहेगी।
उपाय- चने की दाल गाय को खिलाएं।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। बच्चों की छोटी-मोटी गलतियों को नज़रअंदाज़ करें, अन्यथा बार-बार उनको टोकने से उन में आत्मविश्वास की कमी आ सकती है। आलस्य को खुद पर हावी न होने दे, वर्ना कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि आज आपके हाथ से निकल जाएगी।
उपाय- काले तिल दूध में मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी की खरीद बेच सम्बन्धी आज कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं। परिजनों के साथ संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को आज कोई शुभ समाचार मिलेगा। नौकरी में बदलाव करने का विचार बना सकते हैं।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि के अवसर मिलेंगे। मित्रों के साथ आज किसी मनोरंजक स्थान में घूमने का प्रोग्राम बन सकता है। आज आप किसी महत्वपूर्ण पारिवारिक विषय को लेकर कोई समाधान देंगे, जिसका परिवार के सदस्य खुले दिल से स्वागत करेंगे।
उपाय- लाल रंग की वस्तुओं का दान करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News