PM Modi visit Rameshwaram mandir : मोदी ने ‘अग्नि तीर्थ’ तट पर लगाई डुबकी, रामेश्‍वरम मंदिर में की पूजा

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2024 - 09:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

रामेश्वरम, 20 जनवरी (प.स.): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ‘अग्नि तीर्थ’ तट पर स्नान करने के बाद यहां भगवान रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा की। रुद्राक्ष-माला पहने नजर आए प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के प्राचीन शिव मंदिर रामनाथस्वामी में पूजा की। पुजारियों ने मोदी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। 

मोदी ने मंदिर में हुए भजनों में भी हिस्सा लिया। तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के रामेश्वरम द्वीप में स्थित शिव मंदिर का संबंध रामायण से भी जुड़ा है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान राम ने यहां शिवलिंग स्थापित किया था। भगवान राम और माता सीता ने यहां पूजा की थी।  तिरुचिरापल्ली जिले में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा करने के बाद मोदी वायुसेना के एक हैलीकॉप्टर से यहां पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्त्ताओं व स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News