जून में ये ग्रह कर रहे हैं अपनी POSITION चेंज, यहां जानें कैसा होगा इनका असर

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 04:36 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
जैसे कि आप सब जानत हैं कि 2019 साल का छठां महीना यानि जून का महीना शुरु हो चुका है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस माह में गुरु, शनि, राहु-केतु के अलावा बाकि अन्य ग्रह भी अपनी राशि बदलेंगे। महान ज्योतिष विद्वानों की गणना के द्वारा बताया गया है कि  जून 2019 में कब और कौन सा ग्रह राशि बदलने वाला है, अर्थात कौन सा ग्रह किस राशि में प्रवेश करेगा। जानें अपनी राशि में कौन सा ग्रह प्रवेष करने वाला है।
PunjabKesari, Planet Position Change, Effects on zodiac sign in june month

बुध का मिथुन में गोचर - जानें अपनी किस्मत का हाल (VIDEO)

इस प्रकार रहेगी जून में ग्रहों की स्थिति-
सूर्य- जून की शुरुआत में सूर्य वृष राशि में है जो 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेगा।
चंद्र- 2 जून से वृष राशि में प्रवेश कर चुका है। इसके बाद हर ढाई दिन में चंद्र राशि बदलेगा। 
मंगल- मंगल ग्रह अभी मिथुन राशि में है, जो 22 जून को मंगल राशि बदलकर कर्क में प्रवेश करेगा। 
बुध- बुध 1 जून की रात से वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश कर चूका है। इसके बाद 20 जून को बुध ग्रह कर्क राशि में चला जाएगा। 
गुरु- गुरु ग्रह अभी वक्री है और पूरे माह वृश्चिक राशि में ही रहेगा। 
शुक्र- 4 जून को शुक्र ग्रह मेष राशि निकलकर वृष राशि में प्रवेश कर चूका है। इसके बाद 28 जून को शुक्र राशि बदलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। 
शनि- शनि ग्रह अभी वक्री है और पूरे माह धनु राशि में ही रहेगा। 8
राहु-केतु- ये दोनों ग्रह हमेशा वक्री रहते हैं। जून में राहु मिथुन राशि में और केतु धनु राशि में शनि के साथ रहेगा।
PunjabKesari, Planet Position Change, Effects on zodiac sign in june month
सभी राशि के जातक एक उपाय जरूर करें-
ग्रहों के अलग-अलग राशियों में प्रवेश करने के बाद सभी राशि के जातकों को ज्योतिषीय सलाह है कि इस महीने अपने सभी कामों को सावधानी पूर्वक करें। इसके अलावा सभी राशि के जातक शनिवार के दिन दोनों समय श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके अलावा प्रतिदिन सुबह गायत्री मंत्र का 51 या 108 बार जप करने के बाद सूर्य को अर्घ्य जरूर दें। ऐसा करने से अशुभ ग्रह आपकी राशि में अशुभ प्रभाव नहीं डाल पाएगा और न हो उसका बुरा असर आपके जीवन में पड़ सकेगा।
PunjabKesari, Gayatri Mantra, गायत्री मंत्र

संभलकर ! इस वास्तु दोष की वजह से होता है Heart Attack (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News