गुरुद्वारा श्री पावंटा साहिब में अब से होगी रूमस की Online Booking

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2020 - 10:40 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
पावंटा साहिब / अमृतसर, (दीपक) :
श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी से संबंधित ऐतिहासिक स्थान गुरुद्वारा श्री पावंटा साहिब प्रबंधक कमेटी की मीटिंग में गुरुद्वारा साहिब की सराएं ऑनलाइन करने का फैसला किया गया, जिसके बाद संगत वहां जाने से पहले कमरे बुक करवा सकेगी। शिरोमणि कमेटी और गुरुद्वारा श्री पावंटा साहिब प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल के नेतृत्व में हुई मीटिंग में बाबा बंदा सिंह बहादुर से संबंधित किला लोहगढ़ साहिब हरियाणा की चारदीवारी करने और रास्ता बनाने को भी मंजूरी दी गई। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश क्षेत्र में किला लोहगढ़ साहिब की कुछ जमीन श्री पावंटा साहिब की होने से उक्त फैसला लिया गया। इस दौरान उन्होंने श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी एन.आर.आई. 4 मंजिला निवास का उद्घाटन किया।
PunjabKesari, Gurudwara Sri Paonta Sahib, पावंटा साहिब, श्री गुरु गोबिन्द सिंह, गुरुद्वारा श्री पावंटा साहिब, Online booking of rooms in  in Paonta Sahib, Dharmik Sthal, Religious Place in india
भाई लौंगोवाल ने बताया कि गुरुद्वारा श्री पावंटा साहिब को सिखी के प्रचार केंद्र के तौर पर उभारते हुए हिमाचल प्रदेश में जोरदार धर्म प्रचार मुहिम शुरू की जाएगी और यहां से गुरमति की विचारधारा फैलाने को संगत तक पहुंच की जाएगी। वहीं गुरुद्वारा श्री पावंटा साहिब में धर्म प्रचार का हैडक्वार्टर बनाकर धर्म प्रचार कमेटी प्रचारक, ढाडी और कवीशिरी जत्थे भेजेगी, जो गांव स्तर काम करेंगे।

इस प्रचार केंद्र को तख्त श्री केसगढ़ साहिब से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज सिख मर्यादा और परम्पराओं का सिख बच्चों और युवाओं में संचार करने के भरपूर प्रयास किए जाएंगे। दौरान गुरुद्वारा साहिब के अन्य मामलों पर भी चर्चा की गई। मीटिंग में बाबा निहाल सिंह हरीयां बेलां  वाले, जनरल सचिव हरजिन्दर सिंह धामी, श्री पाऊंटा साहिब कमेटी के मीत प्रधान हरभजन सिंह, हरप्रीत सिंह, कर्मवीर सिंह, बाबा नागर सिंह, जगीर सिंह मैनेजर, दर्शन सिंह पी.ए., गुरमीत सिंह आदि मौजूद थे।
PunjabKesari, PunjabKesari, Gurudwara Sri Paonta Sahib, पावंटा साहिब, श्री गुरु गोबिन्द सिंह, गुरुद्वारा श्री पावंटा साहिब, Online booking of rooms in  in Paonta Sahib, Dharmik Sthal, Religious Place in india
अति आधुनिक निवास में बने हैं 70 कमरे
4 मंजिला एन.आर.आई. निवास की कार सेवा बाबा हरबंस सिंह दिल्ली वालों की ओर से वरोसाए बाबा सुक्खा सिंह ने करवाई है। अति आधुनिक निवास में करीब 70 कमरे बने हैं। इसके अतिरिक्त एक मीटिंग हाल और कार पार्किंग भी बनी है।

नया दीवान हाल जल्द संगत के लिए खोल दिया जाएगा। इस दौरान भाई लौंगोवाल ने गुरुद्वारा साहिब में 320 के.वी. के जैनरेटर और 400 के.वी. ट्रांसफार्मर की रस्मी शुरूआत भी की। इससे पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब पाठ के भोग डाले गए।
PunjabKesari, Gurudwara Sri Paonta Sahib, पावंटा साहिब, श्री गुरु गोबिन्द सिंह, गुरुद्वारा श्री पावंटा साहिब, Online booking of rooms in  in Paonta Sahib, Dharmik Sthal, Religious Place in india
इस मौके पर भाई साहिब सिंह शाहबाद मारकंडा को सम्मानित किया गया। इस दौरान अंतरिम मैंबर भुपिन्दर सिंह असंध, विधायक चौधरी सुखराम, दर्शन सिंह पी.ए., बाबा अमरीक सिंह पटियाला,  ओंकार सिंह, अवतार सिंह तारी, दर्शन सिंह प्रधान सुखमनी सोसाईटी, तरविन्दर सिंह, जसवंत सिंह आदि मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News