उज्जैन के महाकाल मंदिर में शुरू नई व्यवस्था, प्रसाद से दान तक सब होगा ऑनलाइन

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 09:01 AM (IST)

Ujjain Mahakal Online System: विश्व प्रसिद्ध उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए एक बड़ी राहत और आधुनिक सुविधा की शुरुआत की गई है। मंदिर प्रशासन ने पूरी व्यवस्था को कैशलेस और डिजिटल बनाने का निर्णय लिया है, जिससे श्रद्धालुओं को लंबी लाइनों और नकद लेनदेन की परेशानी से मुक्ति मिल सकेगी।

अब क्यूआर कोड से होंगे सभी भुगतान
मंदिर प्रबंधन समिति ने घोषणा की है कि अब दान देने से लेकर अन्य सुविधाओं के भुगतान तक, सब कुछ क्यूआर कोड (QR Code) के माध्यम से किया जा सकेगा।

दान
भक्त अब दान-पेटियों में नकद डालने के बजाय, मंदिर परिसर में लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके सीधे ऑनलाइन दान कर सकते हैं।

लड्डू प्रसाद
प्रसाद खरीदने के लिए भी अब भक्तों को नकद रखने की आवश्यकता नहीं होगी। सभी प्रसाद काउंटरों पर क्यूआर कोड की सुविधा शुरू कर दी गई है।

शीघ्र दर्शन और निवास बुकिंग
शीघ्र दर्शन टिकट, भक्त निवास की बुकिंग और अन्य सभी सेवाओं का भुगतान भी तत्काल क्यूआर स्कैन के माध्यम से किया जा सकेगा।

24 घंटे प्रसाद की सुविधा
डिजिटलीकरण की इस पहल के तहत एक और बड़ी सुविधा जोड़ी गई है। मंदिर में अब एटीएम जैसी ऑटोमेटिक मशीनें लगाई जा रही हैं। इन मशीनों की सहायता से श्रद्धालु 24 घंटे कभी भी महाकाल का लड्डू प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। श्रद्धालु मशीन में क्यूआर कोड स्कैन करके या नकद डालकर तुरंत प्रसाद का पैकेट निकाल सकेंगे, जिससे प्रसाद के लिए लगने वाली लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News