Niti in Hindi- धैर्य हो तो विकट परिस्थिति भी लगती है आसान

punjabkesari.in Thursday, Jul 07, 2022 - 11:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
संत सुकरात के घर सवेरे से शाम तक सत्संग के लिए आने वालों का तांता लगने लगा। सुकरात की पत्नी कर्कश स्वभाव की थी। वह सोचती थी कि निठल्ले लोग बेकार ही उनके घर अड्डा जमाए रहते हैं। वह समय-समय पर उनके साथ रूखा व्यवहार करती। इस बात से सुकरात को बहुत दुख होता था।
PunjabKesari Niti In Hindi, Niti Gyan, Niti Success Mantra In Hindi, नीति-सूत्र, Hindu Shastra, Niti Sutra in Hindi, Shastra Gyan, Shastra Gyan In Hindi, Dharm
एक दिन सुकरात लोगों के साथ बैठे बतिया रहे थे कि पत्नी ने उनके ऊपर छत पर से गंदा पानी फैंक दिया। इतना ही नहीं, वह उन्हें निठल्ला कहकर गालियां भी देने लगी। सत्संगियों को यह अपना बड़ा अपमान लगा।

सुकरात को भी यह व्यवहार बुरा लगा, परन्तु उन्होंने बहुत धैर्य के साथ उपस्थित लोगों से कहा, ‘‘आप सभी ने सुना होगा कि जो गरजता है, वह बरसता नहीं। आज तो मेरी पत्नी ने गरजना-बरसना साथ-साथ कर उपरोक्त कहवात को ही झुठला दिया।’’
 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

PunjabKesari
सुकरात के विनोद भरे ये शब्द सुनते ही तमाम लोगों का क्रोध शांत हो गया। वे पुन: सत्संग में लिप्त हो गए।

सुकरात का धैर्य देखकर उनकी पत्नी चकित रह गई। उसी दिन से उसने अपना स्वभाव बदल लिया और आने वाले लोगों का सत्कार करने लगी।
PunjabKesari Niti In Hindi, Niti Gyan, Niti Success Mantra In Hindi, नीति-सूत्र, Hindu Shastra, Niti Sutra in Hindi, Shastra Gyan, Shastra Gyan In Hindi, Dharm


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News