Chanakya Niti: जब चाणक्य ने पानी से सिखाया गुणों का असली मूल्य

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 01:03 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Chanakya Niti: सम्राट चंद्रगुप्त ने एक दिन अपने प्रतिभाशाली मंत्री चाणक्य से पूछा,  “क्या कोई ऐसा उदाहरण है जहां गुण के सामने रूप फीका दिखे।” 

PunjabKesari Chanakya Niti

चाणक्य ने कहा, “ऐसे तो कई उदाहरण हैं महाराज, पहले आप पानी पीकर मन को हल्का करें बाद में इस विषय पर बात करेंगे।”

फिर उन्होंने दो पानी के गिलास बारी-बारी से राजा की ओर बढ़ा दिए। महाराज, पहले गिलास का पानी इस सोने के घड़े का था और दूसरे गिलास का पानी काली मिट्टी की मटकी का था। अब आप बताएं किस गिलास का पानी आपको मीठा और स्वादिष्ट लगा।

PunjabKesari Chanakya Niti

सम्राट ने जवाब दिया, “मटकी से भरे गिलास का पानी शीतल और स्वादिष्ट लगा और उससे तृप्ति भी मिली।” 

वहां उपस्थित महारानी ने मुस्कुराकर कहा, “महाराज! हमारे प्रधानमंत्री जी ने चतुराई से प्रश्न का उत्तर दे दिया। भला यह सोने का खूबसूरत घड़ा किस काम का जिसका पानी बेस्वाद लगता है।”

‘‘दूसरी ओर काली मिट्टी से बनी यह मटकी, जो कुरूप तो लगती है लेकिन उसमें गुण छिपे हैं। उसका शीतल पानी पीकर मन तृप्त हो जाता है। अब आप ही बतला दें कि रूप बड़ा है या गुण?” वास्तव में किसी वस्तु के गुणों का महत्व उसके बाह्य सौंदर्य से अधिक होता है।

PunjabKesari Chanakya Niti

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News