Mukhyamantri Teerth Yatra: मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना की 90वीं ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2024 - 07:25 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत सोमवार को 90वीं ट्रेन दिल्ली के 780 बुजुर्गों को लेकर रामेश्वरम के लिए रवाना हुई। इससे पहले दिल्ली सरकार ने तीर्थयात्रियों के लिए त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया, जहां जाकर राजस्व मंत्री आतिशी ने तीर्थयात्रियों से मुलाकात की और उन्हें यात्रा टिकट और किट सौंपा।

राजस्व मंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने तीर्थयात्रा योजना के जरिए अब तक 89 ट्रेनों के जरिए 85 हजार से अधिक बुजुर्गों को देश के अलग-अलग तीर्थ स्थलों की यात्रा करा चुकी है और यह योजना आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कई बार लोगों के पास तीर्थयात्रा पर जाने के लिए समय का अभाव होता है तो कई बार साधन की कमी पड़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना की शुरुआत की, ताकि बुर्जुग जीवन में कम से कम एक बार तीर्थयात्रा पर जा सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News