ग्रहों के ‘युवराज’ को करें प्रसन्न और हो जाएं मालामाल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2019 - 11:44 AM (IST)
ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
ज्योतिष शास्त्र में बुध देव को ग्रहों का युवराज कहा गया है। शुभ बुध के प्रभाव से व्यक्ति में अनेक गुण और कलाएं उत्पन्न हो जाती हैं। यह कूटनीति, वकालत, उच्च स्तरीय लेखक, तार्किक शास्त्र का विद्वान, महान प्रतिभाशाली, बुद्धिजीवी और वैज्ञानिक, गणितज्ञ, ज्योतिषी, शिल्पी अथवा चिकित्सक बनते हैं। व्यापार, व्यवसाय, प्रकाशन, संपादन, लेखन, सार्वजनिक सभा, अध्यापन, खिलाड़ी अभिनेता, अकाऊंटैंट, तार विभाग, संचार बीमा आदि का अधिपति भी बुध ग्रह ही माना गया है। अशुभ बुध होने से व्यक्ति अस्थिर मिजाज का रोगी, अविश्वासी, शंकालु, स्वार्थी तथा चालाक बनता है। बुध का प्रभाव 32 से 41 वर्ष के बीच में होता है। लाल किताब के अनुसार ये उपाय कर लिए जाएं तो व्यक्ति मालामाल हो जाता है।
मोदी पर 2019 की सबसे सटीक भविष्यवाणी !
बुधवार का व्रत रखें।
बकरी अथवा तोता पालें अथवा उसकी सेवा करें।
किन्नरों को हरे वस्त्र एवं हरी चूडिय़ां दान करें।
बेटी, बहन, बुआ, मौसी और साली का आशीर्वाद लें।
पन्ना, हरा ऑनेक्स अथवा तुरमुली कनिष्ठिका उंगली में धारण करें।
दांत साफ रखें और नाक छिदवाएं।
अपनी खुराक या भोजन में से एक टुकड़ा गाय को, एक टुकड़ा कुत्ते को और एक टुकड़ा कौए को खाने के लिए दें।
ताम्बे के पत्तर में छेद करके बहते पानी में बहा दें।
साबुत हरे मूंग का दान करें।
दो सीप या दो हीरे लेकर एक को बहते पानी में बहा दें और एक को आजीवन संभाल कर रखें।
बुध का दान
बुधवार के दिन मूंग, स्वर्ण, कांस्य, कस्तूरी, पंचरत्न, हाथी दांत, अन्यान्य दालें, हरे फल, परवल, सेब, सब्जियां, पन्ना, पीतल दान देना चाहिए ।
बुध रत्न
बुध दोष निवारण के लिए बुधवार के दिन पन्ना, कांसा, सोना या प्लेटिनम की धातु में जड़वा कर दाएं हाथ की कनिष्ठिका उंगली में धारण करें।
ये एक उपाय Weak student को भी exam में करा सकता है Pass