Mata Vaishno Devi News: माता रानी के बीज मंत्रों से गूंज अटका स्थल
punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2023 - 07:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): सोमवार की सुबह रामनवमी के अवसर पर वैष्णो देवी भवन पर हुई आरती के दौरान मां भगवती के बीज मंत्र "ओम ए हीं क्ली चामुंडाऐ विच्चै" के जपने के साथ अटका स्थल गूंज उठा। इस दौरान भक्त मां भगवती के जयकारे लगाते हुए नजर आए। सोमवार की सुबह प्रसिद्ध गायक शैलेंद्र भारती द्वारा अपनी विशेष प्रस्तुत दिया दी गई, जिसकी आरती स्थल में बैठे भक्तों द्वारा काफी सराहना की गई।
आपको बता दें कि नवरात्रों के उपलक्ष्य पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सृजन से वैष्णो देवी भवन पर सुबह-शाम होने वाली आरती के दौरान प्रसिद्ध गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाती है। जिनकी देश भर में बैठे श्रद्धालुओं द्वारा काफी सराहना की जाती है।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com