पीपल में जल चढ़ाते समय पढ़ें ये चमत्कारी मंत्र, मिलेगी हर बाधा से मुक्ति

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 12:29 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Peepal Ke Upay: हिन्दू धर्म  में पीपल के वृक्ष को विशेष धार्मिक महत्व प्राप्त है। इसे देव वृक्ष माना जाता है और इसके पूजन से जीवन के अनेक कष्टों का निवारण हो सकता है। पीपल में जल चढ़ाने की परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है। पीपल के वृक्ष को पवित्र और दिव्य माना जाता है। शास्त्रों में इसका वर्णन देव वृक्ष के रूप में किया गया है। भगवान विष्णु का वास इस वृक्ष में माना जाता है। इसके अलावा, पीपल की जड़, तना और पत्तियों में देवताओं का वास होता है। पीपल में जल चढ़ाना न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि यह पर्यावरण को भी शुद्ध करता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसारपीपल में जल चढ़ाने से पितृ दोष, शनि दोष और अन्य ग्रह दोष दूर होते हैं। मान्यता है कि यदि विधि-विधान से जल अर्पित करते समय विशेष मंत्रों का जाप किया जाए, तो हर प्रकार की बाधा और संकट से मुक्ति मिल सकती है।

PunjabKesari Peepal Ke Upay

Chant these mantras while offering water जल चढ़ाते समय इन मंत्रों का करें जाप

आयु: प्रजां धनं धान्यं सौभाग्यं सर्वसम्पदम्।देहि देव महावृक्ष त्वामहं शरणं गत:।।

विश्वेश्वराय विश्वसम्भवाय विश्वपतए गोविन्दाय नमो नम:।

दामोदरं पद्मनाभं केशवं गरुडध्वजम्। गोविन्दमच्युतं कृष्णमनन्तमपराजितम्।।

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय

ॐ पितृभ्यः नमः

ॐ सूर्याय नमः

ॐ सर्वदेवाय नमः

PunjabKesari Peepal Ke Upay

Chanting mantras will give you these benefits मंत्र जाप करने से मिलेंगे ये फायदे

मंत्रों का उच्चारण सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है, जिससे जीवन में शांति और सुख की वृद्धि होती है

शास्त्रों के अनुसार, पीपल में जल अर्पित करते समय मंत्र जाप करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और पितृ दोष दूर होता है।

ज्योतिष के अनुसार, शनि की अशुभ स्थिति को सुधारने में यह प्रक्रिया प्रभावी मानी जाती है।

विशेष मंत्रों का जाप करने से जीवन की कठिनाइयां और विघ्न कम होते हैं।

पीपल में भगवान विष्णु का वास माना गया है। जल चढ़ाने के दौरान मंत्र जाप करने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है।

धार्मिक मान्यता के अनुसार, पीपल में जल चढ़ाकर मंत्रों का जाप करने से आर्थिक समस्याओं का समाधान हो सकता है। 

PunjabKesari Peepal Ke Upay


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News