Mata vaishno devi mandir: वैष्णो देवी में 11,500 श्रद्धालुओं का उमड़ता सैलाब, सुविधाओं ने बनाया अनुभव और भी आसान

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 09:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mata vaishno devi mandir: कटरा स्थित माता वैष्णो देवी धाम में इन दिनों ठंड का असर तेज़ है, लेकिन इसके बावजूद भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं दिख रही। जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों में लगभग 11,500 से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के पवित्र दर में पहुंचकर दर्शन किए। पहाड़ी इलाकों में बर्फीली हवाएं चलने और तापमान में गिरावट होने के बावजूद भक्त श्रद्धा और उत्साह के साथ यात्रा में जुटे रहे।

यात्रा मार्ग पर प्रशासन और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। यात्रियों के लिए गरम पानी, रेन शेल्टर, कंबल, हीटर और मेडिकल सहायता केंद्र पहले से सक्रिय रखे गए हैं, ताकि किसी भी स्थिति में किसी को कठिनाई न हो। इसके अलावा, यात्रा मार्ग पर लगातार सफाई और सुरक्षा प्रबंध भी किए जा रहे हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है। हेल्प डेस्क और सूचना केंद्रों के माध्यम से यात्रियों को यात्रा से संबंधित दिशा-निर्देश और सहायता प्रदान की जा रही है। प्रशासन ने बताया कि मौसम चाहे जैसा भी हो, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

साथ ही, तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन यात्रा पंजीकरण और हेलीकॉप्टर सेवा भी जारी है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों और जरूरतमंद यात्रियों को राहत मिल रही है। ठंड और पहाड़ी मौसम की चुनौतियों के बीच, माता वैष्णो देवी के दरबार में भक्तों की निरंतर उपस्थिति यह साबित करती है कि आस्था हर परिस्थिति को जीत सकती है। मां के जयकारों के बीच यात्रा मार्ग एक बार फिर भक्ति और विश्वास से गूंज उठा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News