वैष्णो देवी यात्रा: महा अष्टमी पर 44,995 श्रद्धालुओं ने लगाई भवन पर हाजिरी
punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2023 - 06:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): जहां एक ओर शनिवार को यात्रा में वृद्धि के चलते पंजीकरण कक्ष को अढ़ाई घंटे पहले ही बंद करना पड़ा था, वहीं रविवार को भी श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि देखी गई। जिसके चलते रविवार को भी निर्धारित समय से 40 मिनट पहले ही 44,995 श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा पंजीकरण आर.एफ.आई.डी. हासिल कर लेने के चलते पंजीकरण कक्ष को बंद कर दिया गया। वहीं आंकड़े बताते हैं कि अष्टमी पर भी श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। जारी नवरात्रों में अब तक 3,32,870 श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है।
पंजीकरण कक्ष से मिले आंकड़ों की बात करें तो पहले नवरात्रे पर 45,000 श्रद्धालु, दूसरे नवरात्र पर 41,164 श्रद्धालु, तीसरे नवरात्रे 41,523, चौथे नवरात्रे पर 41,345 श्रद्धालुओं, पांचवें नवरात्रे पर 35,471, छठे नवरात्रे पर 38,572 श्रद्धालुओं व सातवें नवरात्रे पर 44,800 श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर नमन किया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर सोमवार को रामनवमी पर ऐसे ही श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि रही तो इस बार शारदीय नवरात्रों के दौरान 3.75 लाख श्रद्धालु वैष्णो देवी भवन पर नमन कर लेंगे।
वैष्णो देवी भवन की बात करें तो मौसम में बदलाव के चलते वैष्णो देवी भवन में सुबह-शाम ठंड ने दस्तक दे दी है, जिसे देखते हुए श्रद्धालु उचित गर्म कपड़े साथ रखते हुए कटड़ा से चढ़ाई करते नजर आ रहे हैं। श्रद्धालु इस दौरान ‘जय माता दी’ के जयकारे लगाते हुए माथे पर माता की पट्टी बांधकर वैष्णो देवी यात्रा हेतु आगे बढ़ रहे हैं।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com