Amarnath Yatra 2025: भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 07:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जम्मू (कमल): जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण वीरवार को पहलगाम और बालटाल से अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई जबकि जम्मू के बेस यात्री निवास से भी 16वें जत्थे को रवाना नहीं किया गया। यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है। वहीं बुधवार देर शाम को खराब मौसम के कारण बालटाल मार्ग पर रायलपथरी के पास अप्पर जैड मोड़ के समीप भूस्खलन में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई जिसकी पहचान राजस्थान की 55 वर्षीय सोनाबाई पत्नी दारा राम के रूप में हुई है।
हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं और एक यात्री के लापता होने की सूचना है जिसकी तलाश की जा रही है। घायलों को बालटाल बेस कैंप में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं का जत्था पवित्र गुफा की ओर जा रहा था कि बीच रास्ते में रायलपथरी के पास भूस्खलन हो गया। कीचड़ और पानी के तेज प्रवाह की चपेट में कई यात्री आ गए जिनमें महिलाएं अधिक थीं। पानी के बहाव से बचने के लिए श्रद्धालुओं ने ट्रैक के किनारे पर लगी रेलिंग को पकड़ कर जान बचाई। बारिश के चलते पहाड़ी से चट्टानें यात्रा मार्ग पर आ गिरीं और इनकी चपेट में श्रद्धालु आ गए। सोना बाई को गंभीर चोटें आईं। वहां पर तैनात सुरक्षा बल और पुलिस के जवानों ने उसे तुरंत बालटाल में बनाए गए अस्पताल में पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो गई। घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई।
500 अमरनाथ यात्रियों को सेना ने सुरक्षित निकाला
जम्मू, 17 जुलाई (वार्ता, उदय): सेना ने गुरुवार को मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में फंसे लगभग 500 अमरनाथ तीर्थयात्रियों को बचाकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। रक्षा प्रवक्ता लैफ्टीनैंट कर्नल सुनील बर्त्वाल ने कहा कि क्षेत्र में फंसे लगभग 500 यात्रियों को टैंट में ठहराया गया है और उन्हें चाय आदि उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त 3,000 अन्य तीर्थयात्रियों को बरारिमार्ग और जैड मोड़ के बीच स्थित लंगरों में ठहराया गया। श्री बर्त्वाल ने बताया कि सेना की त्वरित प्रतिक्रिया टीमों (क्यू.आर.टी.) ने प्रतिकूल मौसम में मैनुअल स्ट्रैचर के माध्यम से एक अत्यंत बीमार यात्री को बचाया और उसे सुरक्षित रायलपथरी पहुंचाया, जहां से एक एंबुलैंस से उसे आगे की चिकित्सा देखभाल के लिए स्थानांतरित किया गया।