Amarnath Yatra 2025: अब तक 2 लाख से अधिक तीर्थयात्री कर चुके हैं दर्शन,  6143 श्रद्धालुओं का नया जत्था जम्मू से रवाना

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 07:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जम्मू (कमल): आधार शिविर यात्री निवास जम्मू से सोमवार को 6143 श्रद्धालुओं का नया जत्था दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ मंदिर के 2 आधार शिविरों बालटाल और नुनवान-पहलगाम के लिए रवाना हुआ।  जम्मू के बेस कैम्प से भेजे गए श्रद्धालुओं का यह 13वां जत्था था जिसमें 2215 श्रद्धालुओं को बालटाल और 3928 श्रद्धालुओं को पहलगाम बेस कैम्प के लिए भेजा गया। बालटाल की ओर भेजे गए श्रद्धालुओं में 1646 पुरुष, 507 महिलाएं, 5 बच्चे, 44 साधु और 13 साध्वियां शामिल थे जबकि पहलगाम की ओर भेजे गए श्रद्धालुओं के जत्थे में 3045 पुरुष, 741 महिलाएं, 12 बच्चे, 123 साधु-संत और 7 साध्वियां शामिल थीं जिन्हें कुल 235 वाहनों में रवाना किया गया। 
इस वर्ष 38 दिनों तक चलने वाली इस वार्षिक यात्रा की शुरुआत के बाद से अब तक 2 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में पहुंचकर बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। यह यात्रा 3 जुलाई को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल से शुरू हुई थी। यात्रा 9 अगस्त को समाप्त होगी।

पवित्र अमरनाथ यात्रा का आंकड़ा 2 लाख पार करने पर उप-राज्यपाल ने जताई प्रसन्नता
जम्मू (कमल): जम्मू-कश्मीर यू.टी. के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने पवित्र अमरनाथ यात्रा का आंकड़ा 2 लाख पार करने पर प्रसन्नता जताई है। उप-राज्यपाल जोकि श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन भी हैं, ने खुशी जताते हुए कहा कि बाबा अमरनाथ जी के आशीर्वाद से पवित्र तीर्थयात्रा 2 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। यह जीवन भर की एक पवित्र यात्रा है और मैं सभी श्रद्धालुओं का इस दिव्यता की खोज और अनुभव के लिए स्वागत करता हूं।  गौरतलब है कि दक्षिणी कश्मीरी के हिमालायी क्षेत्र में स्थित बालटाल और पहलगाम से 3 जुलाई को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के 11वें दिन रविवार को 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी में पूजा-अर्चना की थी।

अमरनाथ श्रद्धालुओं से जम्मू में रौनक
यात्रा के दूसरे पखवाड़े में प्रवेश करने के साथ देश के विभिन्न हिस्सों से तीर्थयात्रियों का आना जारी है। अमरनाथ की अपनी आगे की यात्रा के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में नए तीर्थयात्री जम्मू पहुंच चुके हैं। सरस्वती धाम से टोकन और पंजीकरण कराने के उपरांत वे जम्मू के बेस कैम्प में चले जाते हैं।  कई श्रद्धालु सामान रखने के बाद जम्मू शहर में घूमने के लिए निकल पड़ते हैं। वे जम्मू के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बाग-ए-बाहु, बावे वाली माता मंदिर, अमर महल आदि स्थलों में अपनी यात्रा को यादगार बना रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News