काशी विश्वनाथ मंदिर के ‘रैड जोन’ में तेज प्रताप यादव का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

punjabkesari.in Sunday, Jun 15, 2025 - 08:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

वाराणसी (प.स.): काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रतिबंधित ‘रैड जोन' में बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। मंदिर के ‘रैड जोन’ में मोबाइल ले जाना सख्त मना है, बावजूद इसके वीडियो सामने आने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने कहा कि मामले की गहन जांच के लिए सी.आर.पी.एफ. और पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई है। उन्होंने दोनों एजैंसियों से मंदिर के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अगर जांच में नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होती है तो जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News