Market Astrology: अस्त होंगे बुध दायरे में रहेगा बाजार
punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 01:05 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Market Astrology: ट्रेड के कारक गृह बुध हालांकि अपनी ही मिथुन राशि में आ गए हैं लेकिन यह अब 5 जुलाई को अस्त हो जाएंगे और 29 जुलाई तक अस्त ही रहेंगे। बुध का अस्त होना बाजार के लिए अच्छा नहीं है। इस बीच मेटल के कारक दो ग्रहों में से एक शनि पहले से वक्री अवस्था में चल रहे हैं जबकि मंगल मेष राशि में राहु के साथ युति में हैं इस से मेटल्स शेयरों में तेजी की संभावना बनती है लेकिन इस महीने के अंत में फाइनांस के कारक ग्रह गुरु का वक्री अवस्था में जाना अच्छा नहीं है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
एस्ट्रो साईकल में इस हफ्ते भी बाजार के कंसोलिडेट करने की संभावना ज्यादा है और बाजार दायरे में ही रहेगा। 4 जुलाई को चन्द्रमा शुक्र के पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में रहेंगे लिहाजा इस दिन लग्जरी और ब्यूटी प्रॉडक्ट से जुड़े शेयरों के अलावा सिनेमा और मल्टीप्लेक्स से जुड़े शेयरों पर नजर रखें। यहां अच्छे मूव बन सकते हैं। बाजार का मूड भी इस दिन पॉजिटिव नजर आएगा। 5 जुलाई को चन्द्रमा सूर्य के उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में रहेंगे इस दिन पब्लिक सेक्टर की कंपनियों पर दांव लगाना फायदे का सौदा हो सकता है। इस दिन बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। 6 जुलाई को चन्द्रमा के अपने ही हस्ता नक्षत्र में रहने के कारण बाजार का मूड बनता बिगड़ता रहेगा लिहाजा इस दिन सौदे संभल कर करें। 7 जुलाई को चन्द्रमा मंगल के चित्रा नक्षत्र में रहेंगे जिस से प्रापर्टी के शेयरों के अलावा तांबे से जुड़ी कंपनियों और डिफेन्स शेयरों में तेजी नजर आ सकती है। 8 जुलाई को चन्द्रमा के राहु के नक्षत्र में रहने के कारण एविएशन कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख रहेगा जबकि बाजार की धारणा इस दिन कमजोर रहेगी
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728