Stock Market Astrology : बुध और गुरु की बदलेगी चाल, बाजार में रहेगा उतार चढ़ाव
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 08:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology: एस्ट्रो साइकिल में इस सप्ताह बुध का राशि परिवर्तन होगा। बुध 6 मई को अपनी नीच राशि मीन से निकल कर मंगल की मेष राशि में गोचर करेंगे। जबकि इसी दिन गुरु वृषभ राशि में शीघ्र गति से गोचर करना शुरू करेंगे। लिहाजा इस सप्ताह बाजार में भारी उतार- चढ़ाव देखने को मिल सकता है। हालांकि इन दोनों ग्रहों की स्थिति बाजार के लिहाज से अच्छी हो जाएगी लेकिन इसके बावजूद गोचर के दिन विशेष सावधानी के साथ काम करने की जरूरत है।
5 मई को चन्द्रमा दोपहर 2:01 बजे तक बुध के अश्लेषा नक्षत्र में सिंह राशि में गोचर करेंगे। इसके बाद सिंह राशि में मघा नक्षत्र में चले जाएंगे, दोपहर 2 बजे तक बाजार का मूड बिगड़ा रहेगा और चन्द्रमा के गुरु के केंद्र में आने के बाद स्थिति में सुधार होगा। दिन में कोई भी पोजीशन संभल कर बनाएं।
6 मई को वृषभ राशि में गुरु की चाल अति शीघ्र गति वाली हो जाएगी और चन्द्रमा इस दिन केतु के मघा नक्षत्र में गोचर करेगा लिहाजा इस दिन बाजार में उतार-चढ़ाव आ सकता है और आई टी शेयरों में फोकस बन सकता है।
7 मई को बुध मेष राशि में आकर सूर्य के साथ संबंध बनाएगा जबकि चन्द्रमा इस दिन शुक्र के पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेगा। इस से बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।
8 मई को चन्द्रमा कन्या राशि में सूर्य के उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में राहु केतु के मध्य गोचर करेगा और शनि के भी दृष्टि प्रभाव में रहेगा लेकिन इस पर गुरु की भी दृष्टि रहेगी। लिहाजा इस दौरान बाजार में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है। इस दिन बाजार में सावधानी के साथ काम करना चाहिए।
9 मई को चन्द्रमा कन्या राशि में अपने ही हस्ता नक्षत्र में गोचर करेगा। इस से निवेशक कन्फ्यूज रहेंगे और बाजार दिशाहीन रह सकता है। इस दिन संभल कर ट्रेड करने की जरूरत है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728