Stock Market Prediction: मई में भी Nifty Green !

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 02:24 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Stock Market Prediction: हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर  माना जा रहा है कि भारत इसका जल्द जवाब दे सकता है जिस का प्रभाव बाजार पर पड़ेगा लेकिन कारगिल युद्ध और बाजार पर इसके प्रभाव को देखें तो कारगिल 3  मई 1999 को शुरू हुआ था और निफ्टी इस दिन 26 जुलाई को  जिस दिन यह युद्ध समाप्त हुआ उस दिन निफ्टी 1342 अंक पर था। यानि युद्ध के दौरान ही निफ्टी 35 प्रतिशत बढ़ गया था लेकिन खैर उस दौर और आज के दौर में अंतर है लेकिन फिर भी एस्ट्रो साइकल को देखें तो भारत की कोई भी प्रतिक्रिया राहु-केतु के राशि बदलने के बाद हो सकती है। राहु वैसे तो 19 मई को राशि बदलेंगे और राहु का राशि परिवर्तन 29 मई को होगा। इस राशि परिवर्तन के साथ ही मीन राशि में गोचर कर रहे शनि केतु के साथ षटाष्टक योग में आ जाएंगे, जिस से टकराव बढ़ने वाले योग बनते हैं। इसके 8 दिन बाद ही 7 जून को मंगल भी केतु के साथ ग्रहों की स्थिति युद्ध के लिहाज से ज्यादा खतरनाक हो जाएगी। इसलिए मई महीने के दुसरे हाल्फ में समझदारी के साथ ही काम करना पड़ेगा  

अब बात करते हैं मई महीने के गोचर की तो मई का महीना ग्रहों के गोचर के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है। मंगल और शनि को छोड़ कर इस महीने में सभी ग्रह राशि बदलेंगे। बुध तो इस महीने में दो बार राशि बदलेंगे। लिहाजा इस महीने में बाजार में उतार-चढ़ाव वाला माहौल रहेगा लेकिन मोटे तौर पर बाजार पॉजिटिव रहेगा और हमें निफ्टी इसी महीने 25300 के स्तर पार करता हुआ नजर आ सकता है। 6 मई को गुरु वृषभ राशि में शीघ्र गति हो जाएंगे। इसी दिन बुध भी राशि बदल रहे हैं और मेष राशि में सूर्य के साथ युति करेंगे। बुध और सूर्य की युति तेजी की कारक है लिहाजा इस दिन बाजार में अचानक तेजी आ सकती है लिहाजा कोई भी पोजीशन सोच समझ कर बनाएं। इसके बाद 14 मई रात्रि को सूर्य और गुरु का गोचर होगा, इस दिन बाजार में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रहेगी, इस दौरान संभल कर ट्रेड करें। 18 मई को राहु कुंभ और केतु सिंह में गोचर करेंगे लिहाजा इस दिन विदेशी प्रभाव से बाजार लड़खड़ा सकता है। इस दिन भी हमें बाजार में संभल कर ट्रेड करना चाहिए। 19 मई को बुध अस्त हो जाएंगे और बुध का अस्त होना भी बाजार की स्थिति के लिए ज्यादा अच्छा  है। अस्त स्थिति में ही बुध 23 मई को वृषभ राशि में गोचर करेंगे लिहाजा इस दिन भी बाजार में प्रभाव देखने को मिल सकता है। 

तो अब देखते हैं कि तिथि के लिहाज से मई में बाजार की चाल कैसी रहेगी: 

चन्द्रमा 2 मई को राहु के आर्द्र नक्षत्र में मिथुन राशि में बुध, शुक्र, शनि और राहु और केतु के केंद्र में गोचर करेंगे और चंद्रमा पर कोई शुभ प्रभाव नहीं रहेगा लिहाजा इस दिन बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। 

5 मई को चन्द्रमा दोपहर 2:01 बजे तक बुध के अश्लेषा नक्षत्र में सिंह राशि में गोचर करेंगे और इसके बाद सिंह राशि में मघा नक्षत्र में चले जाएंगे। दोपहर 2 बजे तक बाजार का मूड बिगड़ा रहेगा और चन्द्रमा के गुरु के केंद्र में आने के बाद स्थिति में सुधार होगा लिहाज इस दिन कोई भी पोजीशन संभल कर बनाएं। 

6 मई को वृषभ राशि में गुरु की चाल अति शीघ्र गति वाली हो जाएगी और चन्द्रमा इस दिन केतु के मघा नक्षत्र में गोचर करेगा। लिहाजा इस दिन बाजार में उतार-चढ़ाव आ सकता है और आई.टी शेयरों में फोकस बन सकता है। 

7 मई को बुध मेष राशि में आकर सूर्य के साथ संबंध बनाएगा जबकि चन्द्रमा इस दिन शुक्र के पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेगा। इससे बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।

8 मई को चन्द्रमा कन्या राशि में सूर्य के उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में राहु-केतु के मध्य गोचर करेगा और शनि के भी दृष्टि प्रभाव में रहेगा लेकिन इस पर गुरु की भी दृष्टि रहेगी।  इस दौरान बाजार में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है। इस दिन बाजार में सावधानी के साथ काम करना चाहिए। 

9 मई को चन्द्रमा कन्या राशि में अपने ही हस्ता नक्षत्र में गोचर करेगा। इससे निवेशक कन्यूज रहेंगे और बाजार दिशा हीन रह सकता है। इस दिन संभल कर ट्रेड करने की जरूरत है। 

12 मई को मंगल अश्लेषा नक्षत्र में आ जाएंगे जबकि चन्द्रमा तुला राशि में गुरु के विशाखा नक्षत्र में गोचर करेंगे और सूर्य और बुध के सामने रहेंगे। इस दिन पूर्णिमा तिथि है लिहाजा बाजार हरे निशान के साथ कारोबार करता हुआ नजर आएगा और बैंकिंग शेयरों पर खास फोकस बनेगा। 

13 मई को चन्द्रमा वृश्चिक राशि में शनि के अनुराधा नक्षत्र में गोचर करेंगे और गुरु के सामने रहेंगे। चन्द्रमा की यह स्थिति बाजार में तेजी लाने का काम करेगी और इस दिन भी बैंकिंग शेयरों पर खास फोकस बनेगा। 

14 मई को चन्द्रमा सुबह 11:47 बजे तक शनि के अनुराधा नक्षत्र में रहेगा और इसके बाद बुध के ज्येष्ठा नक्षत्र में गुरु के सामने वृश्चिक राशि में गोचर करेगा। इस से बाजार में उतार-चढ़ाव बन सकता है। 

15 मई को जब बाजार खुलेगा तो सूर्य राशि बदल कर वृषभ राशि में आ जाएंगे और इस पर शनि की दृष्टि आ जाएगी। इसके साथ ही बुध और सूर्य की युति भी टूटेगी। इसके अलावा गुरु इस दिन शीघ्र गति से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और इस पर से शनि की दृष्टि हट जाएगी। चन्द्रमा इस दिन दोपहर 2:07 तक बुध के ज्येष्ठा नक्षत्र में रहेंगे और इसके बाद केतु के मूला नक्षत्र में रहेंगे लिहाजा इस दिन कोई भी ट्रेड सावधानी से करें।

16 मई को चन्द्रमा धनु राशि में केतु के मूला नक्षत्र में गोचर करेंगे और गुरु के दृष्टि प्रभाव में रहेंगे और शुक्र इस दिन बुध के रेवती नक्षत्र में गोचर करेगा।इस दिन बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। 

18 मई रविवार को राहु और केतु का गोचर कुंभ और सिंह राशि में होगा और 19 मई  को चन्द्रमा अपने ही श्रवण नक्षत्र में मकर राशि में गोचर करेंगे। केतु और गुरु के साथ षटाष्टक योग में रहेंगे। इसी दिन बुध पूर्व में अस्त हो जाएंगे लिहाजा इस दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

20 मई को चन्द्रमा मंगल के धनिष्ठा नक्षत्र में कुंभ राशि में राहु-केतु के मध्य गोचर करेंगे और मंगल से अष्टम राशि में और गुरु की दृष्टि में रहेंगे। इस दिन भी बाजार दिशाहीन रहेगा, कोई भी ट्रेड सावधानी के साथ करें।   

21 मई को चन्द्रमा कुंभ राशि में शतभिषा नक्षत्र में राहु-केतु के मध्य गोचर करेंगे। लिहाजा बाजार में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रह सकती है। इस दौरान बाजार की पोजीशन को देख कर ही कोई ट्रेड लें अन्यथा नुकसान हो सकता है। 

22 मई को चन्द्रमा गुरु के पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में कुंभ राशि में गोचर करेंगे और दोपहर 12 बजे के बाद मीन राशि में आकर शुक्र शनि और गुरु के केंद्र में आ जाएंगे। इससे बाजार का मूड दोपहर के बाद पॉजिटिव हो सकता है, इससे पहले बाजार की धारणा नेगेटिव रह सकती है। 

23 मई को दोपहर 1 बजे बुध वृषभ राशि में आ कर सूर्य के साथ युति करेगा जबकि चन्द्रमा इस दिन शनि के उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में शनि के साथ रहेगा। इससे बाजार में थोड़ी स्थिरता आ सकती है और मेटल और रियल्टी शेयरों में फोकस बन सकता है। 

25 मई को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आ जाएगा और इसके अगले दिन  26 मई को जब बाजार खुलेगा तो चन्द्रमा सूर्य के कृतिका नक्षत्र में मंगल के केंद्र में गोचर करेगा। इससे बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है हालांकि पब्लिक सेक्टर के शेयरों में तेजी का रुख बन सका है। 

27 मई को अमावस्या है और चन्द्रमा और सूर्य दोनों इस दिन रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे। चन्द्रमा पर शनि की दृष्टि के साथ-साथ राहु-केतु का केंद्रीय प्रभाव भी रहेगा। लिहाजा इस दिन भी बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है, संभल कर ट्रेड करें। 

 28 मई को सूर्य और बुध एक साथ रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे और चन्द्रमा इस दिन मंगल के मृगशिरा नक्षत्र में वृषभ राशि में गोचर करेगा और दोपहर 1.36 बजे मिथुन राशि में आएगा। इस दिन दोपहर के बाद बाजार का रुख पलट सकता है और बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। इस दिन कॉपर और डिफेन्स के शेयरों में तेजी बन सकती है। 

29 मई को चन्द्रमा मिथुन राशि में गुरु के ऊपर से गोचर करेगा और राहु के आर्द्र नक्षत्र में रहेगा। इस दौरान बाजार हरे निशान के साथ कारोबार करता हुआ नजर आएगा और बैंकिंग शेयरों में इस दौरान तेजी रह सकती है।

30 मई को चन्द्रमा गुरु के पुनर्वसु नक्षत्र में गुरु के ऊपर से गोचर करेंगे लिहाजा बाजार में तेजी रह सकती है और बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में फोकस बन सकता है ।

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News