Stock Market Astrology: राशि बदलेंगे सूर्य और गुरु, बाजार में आएगी रिकवरी
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 09:50 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Stock Market Astrology: एस्ट्रो साइकल में इस सप्ताह गुरु और सूर्य का राशि परिवर्तन होगा, जबकि कर्क राशि में शनि के पुष्य नक्षत्र में गोचर कर रहा मंगल नक्षत्र बदल कर बुध के अश्लेषा नक्षत्र में गोचर करना शुरू करेगा। मंगल का 12 मई को नक्षत्र बदलना बाजार के लिहाज से अच्छा है, जबकि सूर्य के अपनी उच्च राशि मेष से निकल कर समय राशि वृषभ में गोचर करने से दुनिया भर में सत्ताधारी थोड़ा नरम रवैया अपना सकते हैं और इससे दुनिया भर में तनाव कम करने में मदद मिल सकती है। सूर्य 14 और 15 मई की मध्य रात्रि 12.20 बजे राशि बदलेगा, जबकि गुरु का गोचर 14 मई रात्रि 10.33 बजे होगा। इन दोनों का राशि परिवर्तन बाजार के लिहाज से अच्छा है।
12 मई को मंगल अश्लेषा नक्षत्र में आ जाएगा, जबकि चन्द्रमा तुला राशि में गुरु के विशाखा नक्षत्र में गोचर करेगा और सूर्य तथा बुध के सामने रहेगा। इस दिन पूर्णिमा तिथि है, लिहाजा बाजार हरे निशान के साथ कारोबार करता हुआ नजर आएगा और बैंकिंग शेयरों पर ख़ास फोकस बनेगा।
13 मई को चन्द्रमा वृश्चिक राशि में शनि के अनुराधा नक्षत्र में गोचर करेगा और गुरु के सामने रहेगा, चन्द्रमा की यह स्थिति बाजार में तेजी लाने का काम करेगी और इस दिन भी बैंकिंग शेयरों पर ख़ास फोकस बनेगा।
14 मई को चन्द्रमा सुबह 11.47 बजे तक शनि के अनुराधा नक्षत्र में रहेगा और इसके बाद बुध के ज्येष्ठा नक्षत्र में गुरु के सामने वृश्चिक राशि में गोचर करेगा। इससे बाजार में उतार-चढ़ाव बन सकता है।
15 मई को जब बाजार खुलेगा तो सूर्य राशि बदल कर वृषभ राशि में आ जाएगा और इस पर शनि की दृष्टि आ जाएगी। इसके साथ ही बुध और सूर्य की युति भी टूटेगी। इसके अलावा गुरु इस दिन शीघ्र गति से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा और इस पर से शनि की दृष्टि हट जाएगी। चन्द्रमा इस दिन दोपहर 2.07 बजे तक बुध के ज्येष्ठा नक्षत्र में रहेगा और इसके बाद केतु के मूला नक्षत्र में रहेगा, लिहाजा इस दिन कोई भी ट्रेड सावधानी से करें।
16 मई को चन्द्रमा धनु राशि में केतु के मूला नक्षत्र में गोचर करेगा और गुरु के दृष्टि प्रभाव में रहेगा तथा शुक्र इस दिन बुध के रेवती नक्षत्र में गोचर करेगा। लिहाजा इस दिन बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728