Mangleshwar Bhairav Mandir: श्रीनगर में 700 साल पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 08:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

श्रीनगर (अरीज): जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने श्रीनगर शहर में स्थित 700 साल पुराने मंगलेश्वर भैरव मंदिर के जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया है, जो 2014 में बाढ़ से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

सूत्रों ने बताया कि काम जून 2022 में शुरू किया गया था और अगले महीने पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि परियोजना की अनुमानित लागत 1.62 करोड़ रुपए है। इस अवसर पर उपायुक्त श्रीनगर मोहम्मद एजाज असद ने बताया कि मंदिर लगभग 700 साल पुराना है। उन्होंने कहा कि हर कोई इसके महत्व के बारे में जानता है और पिछले साल हमने इसके जीर्णोद्धार का काम शुरू किया था।

असद ने कहा कि यहां 2 पवित्र पेड़ हैं। मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए किसी सीमैंट का इस्तेमाल नहीं किया गया है, बल्कि उसी सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे इसे बनाया गया था। असद ने कहा कि इस मंदिर से लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News