Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ का औपचारिक समापन आज

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 07:57 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mahakumbh Mela 2025: 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुम्भ बुधवार को महाशिवरात्रि के साथ समाप्त हो गया। इस आयोजन का औपचारिक समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 फरवरी को प्रयागराज में करेंगे। सीएम ने इसका ऐलान एक कार्यक्रम के दौरान किया था। परेड मैदान पर हुए इस आयोजन में सीएम ने कहा था कि हम अभी शुरुआत में आ रहे हैं और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के बाद महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद एक बार फिर आएंगे। 

अफसरों ने उनके आगमन की पुष्टि कर दी है। योगी महाकुंभ को दिव्य-भव्य और डिजिटल बनाने वाले लोगों को सम्मानित भी करेंगे। महाकुम्भ में बनाए  गए चारों विश्व रिकाॅर्ड के प्रमाणपत्र भी सीएम के सामने दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12 बजे के आसपास आएंगे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News