Magh Mela 2026 : श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, माघ मेला 2026 में 336 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 09:15 AM (IST)
Magh Mela 2026 : प्रयागराज में साल 2026 में आयोजित होने वाले माघ मेले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। पूर्वांचल के जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने बसों के संचालन का एक मेगा प्लान तैयार किया है।
श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज का बड़ा तोहफा, पूर्वांचल से चलेंगी 336 स्पेशल बसें
प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी लगाने वाले यात्रियों के लिए सफर अब और भी आसान होने वाला है। परिवहन विभाग ने वाराणसी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों- वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, और भदोही समेत 8 जिलों से कुल 336 अतिरिक्त बसों के संचालन का निर्णय लिया है।
तीन चरणों में होगा बसों का संचालन
श्रद्धालुओं की संख्या और स्नान पर्वों के महत्व को देखते हुए बसों को तीन अलग-अलग फेज में चलाया जाएगा।
प्रथम चरण (1 जनवरी से 13 जनवरी): इस दौरान 215 बसें सड़कों पर होंगी।
द्वितीय चरण (14 जनवरी से 24 जनवरी): मुख्य स्नान पर्वों (मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या) के दौरान सबसे ज्यादा 330 बसें चलेंगी।
तृतीय चरण (31 जनवरी से 16 फरवरी): अंतिम स्नान पर्वों के लिए 215 बसों का बेड़ा तैनात रहेगा।
प्रमुख रूट्स और खास सुविधाएं
साधारण बसों के अलावा वाराणसी के कैंट और काशी डिपो से जनरथ एसी बसों का भी संचालन होगा, ताकि यात्री आरामदायक सफर कर सकें। मछली शहर से झूंसी, सुजानगंज से झूंसी, जौनपुर से झूंसी, बदलापुर और गाजीपुर से झूंसी जैसे प्रमुख मार्गों पर बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई है। किसी भी आपात स्थिति या अचानक भीड़ बढ़ने पर 50 बसों को रिजर्व में रखा गया है।
झूंसी में बनेगा अस्थायी बस अड्डा
वाराणसी और जौनपुर की ओर से आने वाली बसों के लिए प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र में एक अस्थायी बस स्टेशन बनाया जा रहा है। इससे यात्रियों को मेला क्षेत्र के बिल्कुल करीब उतरने की सुविधा मिलेगी और उन्हें शहर के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
