पहली बार धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व से भरपूर, Magh Mela 2026 का नया लोगो हुआ लॉन्च
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 09:24 AM (IST)
Magh Mela Logo 2026: प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला 2026 को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस बार एक अभूतपूर्व और भव्य स्वरूप देने की तैयारी में है। इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में माघ मेले के आधिकारिक लोगो को जारी किया है। यह माघ मेले के इतिहास में पहली बार है जब कोई आधिकारिक लोगो जारी किया गया है।
लोगो में समाहित हैं सनातन संस्कृति और खगोलीय तत्व
यह नया लोगो न केवल मेले की आध्यात्मिक भावना को दर्शाता है, बल्कि यह सनातन परंपरा और ज्योतिषीय गणना का एक सुंदर मिश्रण है। जारी किए गए लोगो में कई प्रमुख तत्व शामिल किए गए है। लोगो में प्रयागराज की पहचान- गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम को दर्शाया गया है।
इसमें जप-तप और कल्पवास की महत्ता को दर्शाया गया है। साथ ही, प्रयागराज के प्रमुख तीर्थ स्थानों जैसे अक्षयवट और श्री बड़े हनुमान जी मंदिर की झलक भी प्रतिबिंबित होती है। चूंकि माघ मेला सूर्य और चंद्रमा की चाल और नक्षत्रीय गणना पर आधारित होता है, इसलिए लोगो में 27 नक्षत्रों के साथ सूर्य और चंद्रमा की स्थितियों को भी प्रतीकात्मक रूप से दर्शाया गया है।
आयोजन को विश्वस्तरीय बनाने की पहल
महाकुंभ 2025 के शानदार आयोजन के बाद, योगी सरकार अब माघ मेला 2026 को भी विश्वस्तरीय अनुभव देने के लिए कमर कस चुकी है। यह लोगो जारी करना इसी बड़ी योजना का हिस्सा है। मेला प्रशासन का उद्देश्य है कि इस बार माघ मेला सुगम, सुरक्षित, स्वच्छ और सुलभ हो। इसके लिए खास तैयारी की जाती है। पूरे मेला क्षेत्र को रंग-समन्वित थीम पर सजाया जाएगा, जिसमें 7 सेक्टर्स को 7 ऊर्जा चक्रों के रंगों से सजाया जाएगा। सुरक्षा के लिए विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं, और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर परिवहन, स्वच्छता और आवास सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
