Magh Mela 2026 : पहली बार हाई-टेक माघ मेला,  AI कैमरों से लेकर साइबर हेल्प डेस्क तक सख्त इंतजाम

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 09:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Magh Mela 2026 : माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए मेला प्रशासन इस बार कई आधुनिक और तकनीकी कदम उठा रहा है। पहली बार माघ मेले में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से युक्त 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से मेला क्षेत्र की हर गतिविधि पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही बढ़ते साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी और डिजिटल अरेस्ट जैसे मामलों को रोकने के लिए मेला पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है।

हर थाने में साइबर हेल्प डेस्क की व्यवस्था
इस बार माघ मेले के सभी 17 पुलिस थानों में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित की जाएंगी। यहां साइबर अपराध से जुड़े मामलों में प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, ताकि ठगी के शिकार श्रद्धालुओं को तुरंत सहायता मिल सके और साइबर अपराधियों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।

मेला क्षेत्र में होगी हाईटेक निगरानी
पूरे माघ मेला क्षेत्र में करीब 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनमें से 150 कैमरे AI आधारित होंगे। इन कैमरों से न केवल भीड़ की संख्या और उसके मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी, बल्कि सुरक्षा से जुड़े अहम संकेत भी कंट्रोल रूम तक पहुंचेंगे। इसके अलावा मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी उपयोग किया जाएगा।

घुड़सवार पुलिस और अतिरिक्त बल की तैनाती
माघ मेले की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस बल की तैनाती चरणबद्ध तरीके से की जा रही है। अब तक करीब 50 प्रतिशत पुलिसकर्मी मेला क्षेत्र में पहुंच चुके हैं, जबकि शेष बल 20 दिसंबर तक तैनात कर दिया जाएगा। इसके साथ ही भीड़ नियंत्रण में दक्ष 16 घुड़सवार पुलिस टीम भी माघ मेले में तैनात रहेगी। एसपी माघ मेला नीरज पांडेय के अनुसार, मेला क्षेत्र में पुलिस थानों का निर्माण पूरा किया जा रहा है और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई कमी न रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News