Maha Kumbh mela: सांसद अनुराग ठाकुर ने पत्नी संग संगम में लगाई आस्था की डुबकी
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 07:30 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_07_30_277049150mahakumbh.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Maha Kumbh Nagar: दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महासंगम, महाकुंभ में पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने पत्नी सहित त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। ठाकुर ने शनिवार को यहां पहुंचकर स्नान करने के बाद महाकुंभ को दिव्य-भव्य बताते हुए इसे ‘एकता का महाकुम्भ’ बताया है।
उन्होंने मां गंगा, यमुना और सरस्वती की दिव्य धाराओं के संगम पर पूजा-अर्चना की और सर्वकल्याण की कामना की। अनुराग ठाकुर ने अपनी पोस्ट में कहा कि मां गंगा, यमुना और सरस्वती के शुभाशीष से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो। उन्होंने महाकुंभ को ‘एकता का महाकुंभ’ बताया और इसे भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक कहा।