Magh Mela 2026 : संगम की राह होगी और भी आसान, माघ मेले के लिए रेलवे ने तैनात किए देश के नंबर-1 रेल इंजन
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 09:42 AM (IST)
Magh Mela Special Trains 2026 : संगम की रेती पर लगने वाले माघ मेले में आने वाले करोड़ों तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे प्रशासन ने फैसला किया है कि मेला स्पेशल ट्रेनों में देश के उत्तम और आधुनिक रेल इंजनों का उपयोग किया जाएगा। इसका उद्देश्य यात्रियों के सफर को न केवल सुरक्षित बनाना है, बल्कि ट्रेन संचालन में लगने वाले समय को भी कम करना है।
आधुनिक इंजनों की क्या होगी खासियत?
रेलवे द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ये इंजन जैसे WAP-7 या WAG-9 सीरीज के उन्नत वर्जन अपनी उच्च क्षमता और विश्वसनीयता के लिए जाने जाते हैं। ये इंजन भारी भीड़ वाली लंबी ट्रेनों को भी आसानी से और तेज गति से खींच सकते हैं, जिससे ट्रेनों के लेट होने की संभावना कम होगी।
इन इंजनों में आधुनिक कवच सिस्टम और उन्नत ब्रेकिंग तकनीक लगी है, जो घने कोहरे या भारी भीड़ के दौरान दुर्घटनाओं को रोकने में मददगार होती है। शक्तिशाली इंजन होने से तकनीकी खराबी की गुंजाइश लगभग खत्म हो जाती है, जिससे श्रद्धालुओं का सफर बिना किसी बाधा के पूरा होगा।
रेलवे का मास्टर प्लान
माघ मेले के दौरान हर दिन लाखों लोग प्रयागराज जंक्शन, संगम और प्रयाग स्टेशनों पर उतरते हैं। ट्रेनों की संख्या अधिक होने के कारण ट्रैक पर दबाव रहता है। उत्तम इंजन होने से ट्रेनों का एक्सेलेरेशन बेहतर होता है, जिससे एक के बाद एक ट्रेनें जल्दी निकाली जा सकेंगी और स्टेशनों पर भीड़ जमा नहीं होगी।
श्रद्धालुओं के लिए सुविधा
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, हमारी प्राथमिकता श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के संगम तक पहुंचाना है। बेहतर इंजन लगाने से हम ज्यादा मेला स्पेशल ट्रेनें समय पर चला सकेंगे। इसके अलावा, इंजन के साथ-साथ कोचों की सफाई और रखरखाव पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
