महाकुंभ : अंडरवाटर ड्रोन भी होंगे तैनात
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 07:33 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रयागराज (इंट): प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला 2025 में एक नई डिजिटल पहल के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने तकनीकी दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार कुंभ मेले में डिजिटल सुविधा को एक नई दिशा देने के लिए ‘डिजी कुंभ’ पहल की शुरुआत की है।
इस पहल के तहत मेला मैदान में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का एक मजबूत नैटवर्क स्थापित किया गया है, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (ए.आई.) आधारित निगरानी प्रणाली, निगरानी और सुरक्षा उपकरणों का जटिल नैटवर्क शामिल है। जहां महाकुंभ मेले में 2700 से अधिक सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं वहीं मेला क्षेत्र में एक अन्य प्रमुख पहल के रूप में साइबर पुलिस स्टेशन स्थापित किया गया है। महाकुंभ में पहली बार, उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्नत इमेजिंग क्षमताओं से लैस अंडरवाटर ड्रोन तैनात किए हैं, जो नदी किनारे की सुरक्षा के लिए निगरानी प्रदान करते हैं।