महाकुंभ में मिलेगी आयुष चिकित्सा की निशुल्क सुविधा : प्रतापराव जाधव

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 07:55 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): प्रयागराज में 13 जनवरी से आरंभ हो रहे ‘महाकुंभ 2025’ में भाग लेने वाले लोगों को आयुष चिकित्सा की निशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी। इस आशय की जानकारी आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने बुधवार को दी।

उन्होंने इस आयोजन में आयुष पहलों की तैयारियों की व्यापक समीक्षा के बाद कहा कि महाकुंभ केवल लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा नहीं है, यह आध्यात्मिकता, संस्कृति और स्वास्थ्य का एक पवित्र संगम है। जैसे-जैसे हम इस ऐतिहासिक आयोजन के करीब पहुंच रहे हैं, हमें इसके वैश्विक महत्व की याद आ रही है। यह आयोजन स्वास्थ्य में पारंपरिक आयुष प्रणालियों की शक्ति को प्रदर्शित करने का एक अवसर है और भक्तों के अनुभव को समृद्ध करने के लिए दैनिक जीवन में इन प्रथाओं को एकीकृत करना हमारा सौभाग्य है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News