Maha kumbh 2025: महाकुंभ मेले में बम धमाका करने की धमकी देने वाला नासिर पठान पूर्णिया से गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 09:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

पूर्णिया (इंट.): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को बिहार के पूर्णिया जिले से गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम आयुष कुमार जायसवाल है। उसने पिछले दिनों नासिर पठान के नाम से सोशल मीडिया पर महाकुंभ मेले में बम धमाका करने की धमकी दी थी। इसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी।  

यू.पी. पुलिस ने उसे पूर्णिया जिले की भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज पंचायत स्थित वार्ड नं. 4 से गिरफ्तार किया। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आयुष ने नासिर बनकर 31 दिसम्बर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें उसने महाकुंभ में बम धमाका करने की धमकी दी थी। यू.पी. की प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया और जांच शुरू की। पूर्णिया के एस.पी. कार्तिकेय  शर्मा ने बताया कि शहीदगंज से आयुष जायसवाल को यू.पी. पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। उसके संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News