Maha kumbh 2025: महाकुंभ में सुरक्षा के लिए जारी हो रहे 6 अलग रंग के ई-पास

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 08:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

प्रयागराज (इंट): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू और अन्य की धमकियों को देखते हुए पुलिस विभिन्न सुरक्षा उपाय कर रही है। मेले के लिए 6 अलग रंगों के ई-पास जारी किए जा रहे हैं। 

पुलिस, अखाड़े और वी.आई.पीज के लिए विभिन्न रंगों के ई-पास निर्धारित किए गए हैं। श्रेणी के अनुसार कोटा तय किया जा रहा है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभागीय स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है।
मेला प्रशासन हाईकोर्ट, विदेशी राजदूतों, विदेशी नागरिकों और आप्रवासी भारतीयों के साथ केंद्र और राज्य विभागों को सफेद ई-पास जारी कर रहा है। 

अखाड़ों और संस्थाओं को केसरिया, कार्यदायी संस्थाओं, वैंडर्स, फूड कोर्ट और मिल्क बूथ को पीले, मीडिया को आसमानी, पुलिस बल को नीले तथा आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं के लिए लाल रंग के ई-पास दिए जा रहे हैं। मेला प्राधिकरण ने सभी सैक्टरों में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News