Maha Kumbh Mela: 2000 किमी की महाकुंभ यात्रा पर निकली ‘बुलेट रानी’
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 08:10 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
भदोही: महाकुम्भ मेले में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को आने का आह्वान करने के लिए ‘बुलेट रानी’ के नाम से प्रसिद्ध कटेबना स्थित राम जानकी मंदिर की पीठाधीश्वर मां राजलक्ष्मी मंडा गुरुवार को ‘बुलेट’ मोटरसाइकिल से 35 जिलों की यात्रा पर निकलीं।
उन्होंने बताया, “हमने अपने कुछ भक्तों को साथ लेकर आम जनमानस में आध्यात्मिक ऊर्जा और धार्मिक चेतना जाग्रत करने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली है जिसे “आओ कुंभ नहाओ यात्रा” का नाम दिया गया है।” उन्होंने बताया कि यह यात्रा 35 जिलों से होते हुए 20 जनवरी को शंकरगढ़ के रास्ते प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर संपन्न होगी।